मुख्यमंत्री खट्टर व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की आपसी अहं की लड़ाई में दो माह तक स्वास्थ्य विभाग का कार्य कैसे ठप्प रहा बताने की जरूरत नहीं1

रेवाड़ी माजरा में बनने वाला एम्स का शिलान्यास विगत एक साल से गुटबाजी व श्रेय लेने की होड़ में लटका पड़ा है1

भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह व कुलदीप बिश्नोई और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की हिसार लोकसभा सीट की लड़ाई सबके सामने है1

ओमप्रकाश धनखड़ को किस तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर खट्टर जी ने अपने मोहरे नायब सिंह सैनी की प्रदेश अध्यक्ष पर ताजपोशी करवाई सब जानते हैं1       

12 दिसंबर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा खट्टर सरकार हरियाणा में उच्च स्तर की नियुक्तियां करने में घोर जातिवाद बरत रही है1 वहीं उच्च स्तर के संस्थानों में नियुक्तियां भी हरियाणा के लोगों को न देकर नागपुर-संघ के इशारे पर प्रदेश के बाहर के संघीयों को दी जाती है1 विद्रोही ने कहा कि मुख्यमंत्री एक हरियाणा, एक हरियाणवी का राग अलापते हैं, पर जब प्रशासन में उच्च स्तर की नियुक्तियां करने की बारी आती है तो वे हरियाणावासियो को भी भूल जाते हैं1 और एक हरियाणवी की जगह तीन जातियों के संघीयों को तवज्जो देते हैं1  

 विद्रोही ने कहा कि हरियाणा-भाजपा खट्टर सरकार जुमलेबाजी से प्रदेश वासियों को उसी तरह ठगती हैं जैसे पूरे देश को मोदी जी जुमलेबाजी करके, झूठ बोलकर ठगते आ रहे हैं1 भाजपा कांग्रेस पर हरियाणा में गुटबाजी का आरोप लगाती है1 पर कटु सत्य यह है कि कांग्रेस से कहीं ज़्यादा गुटबाजी भाजपा में है1 विद्रोही ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की आपसी अहं की लड़ाई में दो माह तक स्वास्थ्य विभाग का कार्य कैसे ठप्प रहा बताने की जरूरत नहीं1 रेवाड़ी माजरा में बनने वाला एम्स का शिलान्यास विगत एक साल से गुटबाजी व श्रेय लेने की होड़ में लटका पड़ा है1 भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह व कुलदीप बिश्नोई और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला की हिसार लोकसभा सीट की लड़ाई सबके सामने है1 ओमप्रकाश धनखड़ को किस तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से हटाकर खट्टर जी ने अपने मोहरे नायब सिंह सैनी की प्रदेश अध्यक्ष पर ताजपोशी करवाई सब जानते हैं1       

अहिरवाल क्षेत्र में राव इंद्रजीत सिंह व राव इंद्रजीत विरोधी भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई गुटबाजी आए दिन सडक़ों पर देखने को मिलती है1 भाजपा-खट्टर लोकसभा-विधानसभा चुनाव वैतरणी पर करने हरियाणा का भाईचारा बांटकर-तोडक़र आम जनों को जाट-गैर जाट में बांटने का षड्यंत्र कर रहे हैं1 वही अल्पसंख्यक वर्ग के खिलाफ नफरती वातावरण सत्ता दुरुपयोग से बनाकर प्रदेश में सांप्रदायिक उन्माद व ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं1 यह प्रदेश के लिए बड़ी चिंताजनक स्थिति है1       

 विद्रोही ने आरोप लगाया कि हरियाणा में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है1 युवाओं को रोजगार देने की बजाय भाजपा बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के नाम पर लूट रही है1 इसका उदाहरण अध्यापक पत्र परीक्षा की विगत 4 सालों में एचटेट परीक्षा के नाम पर 125 करोड रुपए फीस वसूली पर बेरोजगार युवकों के एचटेट परीक्षा पास करने पर भी एक भी अध्यापक की नियुक्ति नहीं की1 कर्मचारियों के अभाव में शिक्षा-स्वास्थ्य ढांचा बुरी तरह से चरमरा चुका है1 बसों के अभाव में हरियाणा में रोडवेज की यातायात व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है1

 विद्रोह ने कहा कि कटु सत्य यह है हरियाणा मे तीन जातियों के संघी सत्ता बल पर पूरे प्रदेश को लूट रहे हैं1 प्रदेश के हर वर्ग, समुदाय को भाजपा जुमलो से ठग, लूट रही है1

error: Content is protected !!