कब्जा से 01 ट्रक, 02 कार, 07 मोबाइल फोन, 07 बाइक, 01 स्कूटी,01 रिक्शा, 81 पेटी, 772.75 बोतल, 580 पव्वा,14 लीटर कच्ची अवैध शराब, 01 किलो 315 ग्राम गांजा, 10330 रुपए की नगदी,01 नोटपैड,01 डायरी,02 पेन,01 कार्बन,02 पिस्टल,02 कारतूस व 01 डंडा बरामद गुरुग्राम : 10 दिसंबर 2023 – पुलिस आयुक्त गुरुग्राम के मार्गदर्शन में व डीसीपी क्राइम श्री विजय प्रताप सिंह तथा सभी पुलिस जोनों के उपायुक्तों के नेतृत्व में आज दिनांक 10.12.2023 को गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखाओं, SHOs,चौकी प्रभारियों की पुलिस टीमें गठित करके अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष “ऑपरेशन” के दौरान चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों सहित विभिन्न अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान चोरी हुए वाहन, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थों की बरामद की भी की गई। इस दौरान 01 ट्रक, 02 कार, 07 मोबाइल फोन, 07 बाइक, 01 स्कूटी,01 रिक्शा, 81 पेटी, 772.75 बोतल, 580 पव्वा,14 लीटर कच्ची अवैध शराब, 01 किलो 315 ग्राम गांजा, 10330 रुपए की नगदी,01 नोटपैड,01 डायरी,02 पेन,01 कार्बन,02 पिस्टल,02 कारतूस व 01 डंडा बरामद किया गया। इस विशेष अभियान के दौरान 17 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों सहित विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कुल 130 आरोपियों को काबू किया गया। इस विशेष अभियान के दौरान वाहनों के गलत लेन में ड्राइव करने के 77 चालानों सहित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 88 चालान किए गए। गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसे अभियान आगे भी चलते रहेंगे । यह अभियान अपराधियों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं। इस ऑपरेशन के दौरान काबू किए गए आरोपियों के विरुद्ध नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव फाकरपुर व चांदला डुंगरवास में सरकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न जागरूक गतिविधियां आयोजित समाज उत्थान में महिलाओं को आगे लाने के लिए प्रदेश भर में होंगे संवर्धिनी समागम