हांसी 1 मनमोहन शर्मा हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों की पिछले चार सालों से मांगों को लागू नहीं करने,संघ से वार्ता नहीं करने व अन्य मांगों को लागू करवाने को लेकर जिला स्तरीय कन्वेंशन स्थानीय बंजरंग आश्रम में जिला प्रधान सुरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंच संचालन सहसचिव अशोक सैनी ने किया। कन्वेंशन में बरवाला, हिसार, हांसी, नारनौद, आदमपुर, अग्रोहा, उकलाना के पदाधिकारी व कर्मठ कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला भर से आए सभी कर्मचारियों का ब्लाक प्रधान रविंद्र शर्मा ने स्वागत किया। कन्वेंशन को सम्बोधित करते हुए आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन व संघ उपाध्यक्ष राज्य प्रधान सुरेश राठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई लेकिन अब धीरे-धीरे करके कर्मचारियों को कौशल निगम का बहाना बनाकर नौकरी से बाहर कर रही है इसी तर्ज पर 3480 नगर निगम गुरुग्राम के सफाई कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया है । कर्मचारियों व आम जनता के टैक्स के पैसे से खडे किए गए विभागों को ठेकेदारी प्रथा के तहत कंपनीयों को ठेका दे रही है। टैक्सो मे बड़े पूंजीपतियों को छूट दे रही है ओर गरीब आदमियों पर टैक्सो का बोझ लादा जा रहा है।कई कई साल से काम करने वाले अस्थाई कर्मचारी जो नाम मात्र वेतन पर काम करके गुजारा कर रहे हैं उनको सरकार नौकरी से बाहर करने का काम कर रही है । सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा नगरपालिका संघ की 14-15 दिसम्बर की हड़ताल व 28 दिसम्बर रोडवेज की हड़ताल का समर्थन करता है। 18 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ब्लॉक स्तर पर जन पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें आम जनता, जन संगठन, रिटायर कर्मचारी संघ को शामिल किया जाएगा । 01 जनवरी से 31 जनवरी तक 4 फरवरी को रोहतक में होने वाली रैली के लिए व्यापक तैयारी के साथ जत्थे चलाए जाएंगे । विधानसभा सत्र के दौरान जिला मुख्यालयों पर समानांतर करवाई सत्र आयोजन कर्मचारी मुद्दों को लेकर किया जाएगा। मुख्य मांगे: कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाल करवाने, हरियाणा रोजगार कौशल निगम भंग हो,सभी विभागों में खाली पड़े लाखों पदो पर स्थाई भर्ती हो, विभागों में नीजीकरण प्रकिया पर रोक लगाने,श्रम सुधार कानून में संशोधन रद्द हो, नई शिक्षा रद्द करवाने,पावर बिल 2022 रद्द करें, रोड़ सैफ्टी बिल रद्द करें व अन्य मांगे। आज की मीटिंग में रिटायर संघ प्रधान ओमप्रकाश सैनी, राजेश बागड़ी, नरेश गौतम,हितेंद्र सिहाग, ओमप्रकाश माल, रमेश कुमार,रामसूरत, मनोज कुमार,संजय, सुरेश मोंगिया,देशदीपक,अभेयराम फौजी,सुनिल कांगड़ा, सूबे सिंह कादियान, जगमिंदर पुनिया,बलवान दलाल, संदीप पुनिया,रोहताश शर्मा, राजपाल, सोमबीर मोर, राजेश शर्मा, कश्मीरी लाल ग्रोवर , विरेन्द्र हेमशाआदि शामिल हुए। Post navigation आठवां वेतन आयोग गठित न करने के फैसले से करोड़ों कर्मियों और पेंशनर्स में भारी आक्रोश : सुभाष लाम्बा संदीप सैनी प्रधान तीसरी बार , संरक्षक सर्वेश कुकरा, राजीव बंसल व मनमोहन शर्मा हांसी प्रैस कल्ब के पदाधिकारी चुने गए