पवन कुमार बंसल

गुरुग्राम – आज दिल्ली विश्ववद्यालय के प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज के पत्रकारिता विभाग के छात्रों एवं छात्राओं को “खोजी पत्रकारिता कैसे की जाती है और जो जानकारी सरकार छुपाना चाहती है उसे कैसे निकाला जाए के गुर सिखाए l उन्हे बताया कि यदि आप की खबर छापने की साख और सोर्स की पहचान गुप्त रखने की साख है तो गुप्त से गुप्त जानकारी अपने आप आपके पास आयेगी l

खोजी पत्रकार को खतरों की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि जिसने जन्म लिया है उसकी मौत निश्चित है और फिर जब आप जनहित में खबरे छापते हैं तो आपके इतने शुभचिंतक बनते हैं जो आपके सुरक्षा कवच बनते हैं l कहा कि यदि कलम में ईमानदारी और पेशे के प्रति वफादारी की स्याही है तो यह किसी भी मिसाइल से ज्यादातर ताकतवर है l कई छात्रों ने मुझसे ट्रेनिंग देने का आग्रह किया जिसे मैने सहर्ष स्वीकार किया l

मैने कहा कि मेरी किताब” खोजी पत्रकारिता क्यों और कैसे”तीन बार पढ़कर मुझसे एक सप्ताह की ट्रेनिंग ले लो तो आप टॉप के खोजी पत्रकार बन जाएंगे l में ट्रेनिंग की कोई फीस भी नहीं लूंगा l

error: Content is protected !!