कथित विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी पैसों, संसाधनों के दुरूपयोग से, सरपंचों ने साबित कर दिया : विद्रोही

नाहड़ ब्लॉक के सरपंचों ने जो बीडीपीओ को ज्ञापन दिया है, उसमेें साफ आरोप लगाया कि अधिकारी उन पर भाजपा की विकसित भारत यात्रा का अपने-अपने गांव में पंचायत के पैसे से प्रबंध करने का दबाव डाल रहे है : विद्रोही

विगत 76 सालों में ऐसा कभी नही हुआ कि किसी राजनीतिक दल का चुनाव प्रचार सरकारी अधिकारी, सरकारी मशीनरी, सरकारी संसाधनों से किया गया हो : विद्रोही

5 दिसम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा की कथित विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकारी पैसों, संसाधनों के दुरूपयोग से की जा रही है, यह रेवाडी जिले के नाहड ब्लॉक के सरपंचों ने लिखित में ज्ञापन देकर साबित कर दिया है। विद्रोही ने कहा कि नाहड़ ब्लॉक के सरपंचों ने जो बीडीपीओ को ज्ञापन दिया है, उसमेें साफ आरोप लगाया कि अधिकारी उन पर भाजपा की विकसित भारत यात्रा का अपने-अपने गांव में पंचायत के पैसे से प्रबंध करने का दबाव डाल रहे है। सरपंचों ने यहां तक कहा कि यदि उन पर यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न करवाने का अनावश्यक दबाव डाला तो वे अपने गांव में इस यात्रा का जोरदार विरोध करने को मजबूर होंगे। सवाल उठता है कि भाजपा की चुनावी यात्रा का प्रबंध गांव की पंचायतों के पैसे से क्यों हो? जिला उपायुक्त, एडीसी, एसमडीएम, बीडीपीओ सहित विभिन्न प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भाजपा की चुनावी यात्रा का प्रबंध सरकारी पैसों, संसाधनों से कर रहे है और भाजपा नेता सजधज कर इन यात्राओं में जाकर भाषण पेलकर भाजपा का चुनावी प्रचार करते है।  

विद्रोही ने कहा कि लोकसभा चुनाव घोषणा के लगभग ढाई माह पूर्व एक राजनीतिक दल भाजपा का चुनाव प्रचार सरकारी अधिकारियों के सरंक्षण, प्रबंधन में सरकारी पैसों, सरकारी संसाधनों से करना भारत के लोकतांत्रिक इहितास मेें सत्ता दुरूपयोग की इन्ताह है। भाजपा सरकार तो सत्ता दुरूपयोग सेे चुनावी प्रचार करने से बाज नही आ रही। ऐसी स्थिति में विद्रोही ने नागरिकों से अपील की कि भारत के लोकतंत्र व लोकतांत्रिक परम्पराओं को बचाने के लिए निष्पक्ष-स्वतंत्र चुनाव के सिस्टम को बनाये रखने के लिए आगे आये और जहां-जहां भाजपा की कथित विकसित भारत संकल्प यात्रा जाये, वहां-वहां ना केवल उनका बहिष्कार करे अपितु यात्रा में सजधज कर भाषण देने वाले भाजपा नेताओं का जमकर विरोध करे और उन्हे अपने गांवों व शहरों के मौहल्लों में घुसने न दे।    

You May Have Missed

error: Content is protected !!