हरियाणा सरकार ने सात आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश किए जारी

चंडीगढ़, 5 दिसंबर – हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से सात आईएएस और पांच एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

आदेशों के अनुसार आईएएस श्री लक्षित सरीन ओएसडी, उपायुक्त कार्यालय,  अंबाला को उपमंडल अधिकारी (सिविल), अंबाला कैंट तथा अंबाला कैंट के एक्साइजड एरिया की सरकारी भूमि के प्रबंधन के लिए संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया है।or      

इनके अलावा ,फरीदाबाद के उपायुक्त कार्यालय में सेवारत ओएसडी श्री नरेंद्र कुमार को पलवल के उपमंडल अधिकारी (सिविल) के तौर पर नियुक्त किया गया है। सुश्री निशा, ओएसडी (उपायुक्त कार्यालय,पंचकुला) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) कालका ,श्री सोनू भट्ट ,ओएसडी  (उपायुक्त कार्यालय ,हिसार ) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) नारनौंद , श्री विश्वजीत चौधरी, ओएसडी ( उपायुक्त कार्यालय, गुरुग्राम ) को  उपमंडल अधिकारी (सिविल) बादशाहपुर , श्री विवेक आर्य, ओएसडी ( उपायुक्त कार्यालय, रोहतक) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) रोहतक तथा श्री यश जालुका, ओएसडी ( उपायुक्त कार्यालय ,यमुनानगर ) को उपमंडल अधिकारी (सिविल) जगाधरी नियुक्त किया गया है।      

इसी प्रकार , एचसीएस श्री अमित कुमार-1 ,उपमंडल अधिकारी (सिविल) जगाधरी को संपदा अधिकारी, एचएसवीपी, जगाधरी बनाया गया है। श्री सतीश यादव उपमंडल अधिकारी (सिविल) बादशाहपुर को नगर निगम, मानेसर के नए अतिरिक्त आयुक्त , श्रीमती रूचि सिंह बेदी उपमंडल अधिकारी (सिविल) कालका को संयुक्त निदेशक (स्थापना), हाउसिंग बोर्ड में हाउसिंग फॉर ऑल की सह-सचिव और मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना की अतिरिक्त मिशन निदेशक नियुक्त किया गया है। श्री राकेश कुमार सैनी उपमंडल अधिकारी (सिविल) रोहतक को संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, रोहतक तथा श्री विकास यादव उपमंडल अधिकारी (सिविल) नारनौंद को हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, हिसार का जोनल प्रशासक नियुक्त किया गया है।

Previous post

हरियाणा सरकार 2030 तक हुनरमंद के नाम पर प्रदेश के युवाओं को रोजगार विहिन कर देंगे : रामशरण राविश

Next post

हरियाणा में पहली बार रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों व रामलीला कमे‌टी के पदाधिकारियों को किया गया सम्मानित

You May Have Missed

error: Content is protected !!