गुरुग्राम : 28 नवंबर 2023 – आज दिनांक 28.11.2023 को पुलिस आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में श्री सिद्धांत जैन IPS पुलिस उपायुक्त दक्षिण, गुरुग्राम की अध्यक्षता में सुरक्षा मापदंडों को लेकर पेट्रोल पम्प के मालिकों, शराब ठेका मालिकों, ज्वेलरी शॉप मालिकों व बैंक मैनेजरों के साथ एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

इस दौरान मीटिंग में उपस्थित पेट्रोल पंप मालिकों, शराब ठेका मालिकों, ज्वेलरी शॉप मालिकों व बैंक मैनेजरों को पेट्रोल पंप, शराब ठेकों,ज्वेलरी शॉप व बैंकों में आईपी बेस्ड सीसीटीवी कैमरा को लगाने के संबंध में हिदायत दी गई। इसके अतिरिक्त शराब ठेका मालिकों, पेट्रोल पम्प मालिकों व ज्वेलरी शॉप मालिकों को इनके यहां काम करने वाले लोगों का पुलिस सत्यापन करवाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान मीटिंग में बैंक के अधिकारियों को बैंक एटीएम पर सुरक्षा गार्ड लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा शराब ठेका मालिकों को ठेका के बाहर लोगों को शराब न पीने देने के संबंध में आवश्यक हिदायत दी गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने कहा कि यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान के बाहर रेहड़ियां लगवाता है तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने उपस्थित पेट्रोल पम्प के मालिकों, शराब ठेका मालिकों, ज्वेलर्स शॉप मालिकों व बैंक अधिकारियों से कहा कि अगर अधिक मात्रा में नगदी जमा करने हो या कैश का मूवमेंट ज्यादा हो तो संबंधित थाना से पत्राचार कर सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है।

इस दौरान मीटिंग में श्री प्रियांशु दीवान एसीपी बादशाहपुर, श्री नवीन संधू, एसीपी सोहना, पेट्रोल पंप मालिक, शराब ठेका मालिक, ज्वेलर्स शॉप मालिक व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!