गुरुग्राम : 28 नवंबर 2023 – दिनांक 17.10.2022 को एक व्यक्ति ने साईबर थाना मानेसर, गुरुग्राम मे एक लिखित शिकायत किराये पर घर लेने के नाम पर 44000 रुपए का फ्रॉड करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इस शिकायत की वारदात होने की पुष्टी करने उपरांत पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम मे सम्बंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। श्री विपिन अहलावत, सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के नेतृत्व में निरीक्षक नरेश कुमार प्रबंधक थाना साईबर अपराध मानेसर , गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में पुलिस तकनीकी की सहायता से 02 आरोपियों को कल दिनांक 27.11.2023 को काबू किया गया। आरोपियों की पहचान विष्णु निवासी गांव बागही, भरतपुर (राजस्थान) व राहुल निवासी गांव कुठमरी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी विष्णु को IMT चौक मानेसर, गुरुग्राम से व आरोपी राहुल को भिवाड़ी (राजस्थान) से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके अन्य साथियों द्वारा उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता के बैंक खाते से मकान किराए पर लेने के नाम पर 44000 रुपए की ठगी की गई थी। शिकायतकर्ता से ठगी गई धनराशि में से 28 हजार रुपए जिस बैंक खाता में ट्रांसफर हुए थे वह बैंक खाता आरोपी विष्णु ने किसी दूसरे व्यक्ति के डॉक्यूमेँट्स लेकर खुलावाया था। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी विष्णु एक कंपनी मे लेबर सुपरवाईजर के पद पर कार्य करता है और इसने कंपनी में कार्य करने वाले लेबर का बैंक खाता खुलवाकर उक्त आरोपी राहुल को 20 हजार रुपए में बेच दिया था। आरोपी राहुल ने 35 हजार रुपए में वही बैंक खाता एक अन्य व्यक्ति को बेच दिया था, जिसे वह अब तक 08 बैंक खाते बेच चुका है। पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जा रही है। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation गुरुग्राम पुलिस द्वारा 03 मनचलों को सिखाया सबक भांजी के विवाह में दिया यह शगुन भात, सदियों तक रहेगा याद ……..