जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्दी चेत जाए अन्यथा किसान मजदूर कर्मचारी छात्र नौजवान बेरोजगार सभी मिलकर इस सरकार को उखाड़ फैंकेंगें

हरियाणा सरकार शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को जल्द से जल्द रद्द करें अन्यथा यह धरना बड़ा रुप धारण कर लेगा

कैथल, 28/11/2023 – जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 428 वें दिन भी जारी रहा, धरने की अध्यक्षता मनरेगा मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता नरेश रोहेड़ा ने की, उन्होंने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को जल्द से जल्द रद्द करें अन्यथा यह धरना बड़ा रुप धारण कर लेगा,

सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है, हरियाणा सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन के साथ जो समझौता किया था,उसको भी लागू करने में आनाकानी कर रही है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन की पिछले महीने से हड़ताल जारी है और आज 50 दिन का समय बीत चुका है लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही है और सरकार ने वायदा किया था कि महिने की 7 तारीख से पहले ग्रामीण सफाई कर्मचारीयों को वेतन देंगे, देरी हुई तो 500 जूर्माना के साथ वेतन मिलेगा, वहीं 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता देने का भी वायदा किया था लेकिन सरकार इन सब वायदों से मुंह मोड़ रही है, वायदों से हटना सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा।

 आज धरने पर बड़ी संख्या में वन मजदूर यूनियन के साथी पहुंचे और एक बड़ा जत्था जन शिक्षा अधिकार मंच के धरने से चंडीगढ़, पंचकूला के लिए रवाना हुआ, ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन के भी सैकड़ों साथी दल बल के साथ चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए, मनरेगा मजदूर यूनियन के साथी भी चंडीगढ़ की ओर रवाना हो गए है। वीरभान जाखौली,बसाऊ राम चंदाना,अजय पबनावा, सतपाल क्योड़क, संदीप मुंदड़ी,वन मजदूर यूनियन से संजय रोहेड़ा,विजय शर्मा मटोर, राजकुमार सोलंकी, राकेश खनौदा, चांदी राम तारागढ़ आदि के नेतृत्व में चंडीगढ़ रवाना हुए, मनरेगा मजदूर यूनियन के अनेक साथी आज धरने पर उपस्थित हुए। जन शिक्षा अधिकार मंच के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जल्दी चेत जाए अन्यथा किसान मजदूर कर्मचारी छात्र नौजवान बेरोजगार सभी मिलकर इस सरकार को उखाड़ फैंकेंगें,मनरेगा मजदूर यूनियन के वरिष्ठ नेता राजेश खुराना ने कहा कि कैथल पुलिस शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करें अन्यथा मनरेगा मजदूर यूनियन भी 9 दिसंबर के प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर शामिल होगी। चिराग योजना धरातल पर खरी नहीं है,इसको रद्द करना चाहिए या फिर इसमें सुधार करना चाहिए और गारंटीशुदा योजना बना कर लागू करना चाहिए। मनरेगा मजदूर यूनियन के साथी सोनू तितरम, कर्मबीर सिरोही, वीरेंद्र पट्टी अफगान, किसान नेता हजूर सिंह,भीम सिंह, रामेश्वर, दरबारा, वीरभान हाबड़ी, मामचंद , कलीराम आदि भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!