26 नवम्बर के स्थान पर 10 दिसम्बर को मुख्यमंत्री करनाल आवास पर प्रदर्शन / घेराव किया जाएगा: –नारनौल डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो प्रधान अनिल भीलवाडा ने बताया कि सांझा मोर्चे के आवाहन 265 मार्गो पर असीमित परमिट देने के निर्णय के विरुद्ध मे होने वाले 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन/ घेराव अम्बाला जिले में कपाल मोचन मेले के कारण अब 10 दिसम्बर को किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 23 जून को परिवहन मंत्री की बैठक में कुछ मांगों पर सहमति बनी थी। मानी गई मांगो को लागू न करके प्रधान सचिव वादा खिलाफी कर रहा है इतना ही नहीं रोड़वेज कर्मचारी पर विभाग विरोधी नीतियों को थोप रहे हैं।जिससे कर्मचारियों में भारी रोष हैं। 265 प्राइवेट परमिट देने के निर्णय को रद्द करवाने व 23 जून को मानी गई मांगो को लागू करवाने के लिए 10 दिसम्बर 2023 को करनाल में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन/ घेराव किया जाएगा, जिसमे सभी डिपुओं से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। Post navigation नारनौल आबकारी विभाग में 21 अधिकारी – कर्मचारी अनुपस्थित मिले संदीप फौजी हत्याकांड में गैंगस्टर पपला गुर्जर बरी ……… कौन है पपला गुर्जर ?