युवा महोत्सव में 11 विधाओं में करवाई जा रही प्रतियोगिताएं, जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 450 प्रतिभागी रहे शामिल

गुरुग्राम, 20 नवंबर। हरियाणा कौशल विकास एवं औधोगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से जिला प्रशासन के सहयोग व मार्गदर्शन में सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 14 में दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ। गुरुग्राम की प्रसिद्ध नृत्यांगना आचार्य जयश्री व सोशल एक्टिविस्ट श्रीमती हिमानी ने दीप प्रज्वलित कर युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। युवा महोत्सव में जिला के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से 450 प्रतिभागी शामिल हुए।

दो दिवसीय युवा उत्सव के शुभारंभ सत्र को संबोधित करते हुए आचार्य जयश्री ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में भाग लेना चाहिए। यह सभी गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का सबसे सशक्त व सर्वोच्च माध्यम है। इस दौरान उन्होंने ने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने
सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा, चयनित होते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर जिला व देश का नाम रोशन करें। इसके अतिरिक्त सभी शिक्षण संस्थाओं को इस महोत्सव में सहयोग करने हेतू प्रेरित किया ताकि अधिक से अधिक कलाकारों को इसमें अवसर मिल सके।

बता दें कि इस दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में ग्यारह अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। युवा महोत्सव में आज पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, भाषण, तत्कालीन व्याख्यान, स्टोरी राइटिंग, थीमेटिक ईम्पुरिग मिलटस प्रोडक्ट प्रतियोगिताओ का आयोजन करवाया गया। वहीं 21 नवंबर को प्रात 9 बजे से लोकगीत सोलो, लोकगीत समूह, लोकनृत्य सोलो, लोक नृत्य समूह, प्रतियोगिता श्रेणी की विधाएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर विजेता रहने वाली सभी विधाओं की टीमें दिसम्बर माह में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागिता करेंगी।

इन विषयों पर आयोजित की गई प्रतियोगिताएं
दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव में पोस्टर मेकिग विधा के विषय अनाज, जी 20, प्रकृति, नारी शक्ति में शिक्षा का योगदान, रक्तदान महादान, उभरता हरियाणा। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता के विषयों में अनाज, जी 20, रक्तदान महादान, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, विकासशील हरियाणा (हरियाणा कला समाज रीति रिवाज संस्कृति) को शामिल किया गया है। इसी प्रकार फोटोग्राफी से सम्बंधित विषय भी मौके पर ही दिए गए।

इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य एवं उत्सव के नोडल अधिकारी जयप्रकाश कादियान, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) के प्रधानाचार्य जयप्रकाश यादव सहित काफी संख्या में प्रतिभागी व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!