अग्निवीर व्यवस्था को खत्म करेंगे : पूर्व सीएम अखिलेश यादव बघेला के चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल जींद, 19 नवंबर – महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू की आज जींद के एकलव्य स्टेडियम में जन संकल्प रैली थी, जिसमें यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और गुजरात के पूर्व सीएम शंकर सिंह बघेला भी पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कुछ माह पहले ही हरियाणा जनसेवक पार्टी के नाम से पार्टी बनाई थी, जिसकी आज जींद में पहली रैली थी। रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय सेना में हरियाणा के सबसे ज्यादा नौजवान है। यह युवक अग्निवीर जैसी व्यवस्था के बावजूद देश सेवा के लिए सेना में भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी को मौका मिला, तो अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा और पहले जैसी व्यवस्था की जाएगी। इस घोषणा को समाजवादी पार्टी अपने घोषणा पत्र में सबसे पहले नंबर पर शामिल करेगी। जींद की धरा क्रांतिकारी धरा है : अखिलेश यादव इस मौके अखिलेश ने कहा कि जींद की धरा क्रांतिकारी धरा है। यहां से जिस दल ने शुरुआत की है, वो संदेश देश भर में गया है। ऐसे में बलराज कुंडू, जो संकल्प लेकर आगे बढ़ रहे हैं, उसमें हमें बलराज कुंडू की मदद करनी है। अखिलेश ने कहा कि जिस तरह समाजवादी पार्टी ने माताओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया था, वही काम अब प्राथमिकता के आधार पर बलराज कुंडू की पार्टी भी करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब के किसानों ने मिलकर देश के तीन काले कानून को लेकर आंदोलन किया था। सरकार ने इस आंदोलन को नाकाम करने के लिए अनेक षडयंत्र रचे, लेकिन पंजाब और हरियाणा के किसान सरकार के आगे नहीं झुके। उन्होंने कहा कि आंदोलन में किसानों की जान भी गई, लेकिन किसानों ने आंदोलन नहीं छोड़ा। इसके लिए किसान बधाई के पात्र हैं। यादव ने कहा कि हरियाणा में अब नए दल की शुरुआत हो रही है। उन्होंने कहा कि जब नया दल बनता है, तो नए लोग जुड़ते हैं और नए दल का नेतृत्व युवा करते हैं। हरियाणा जनसेवक पार्टी की कमान बलराज कुंडू के हाथ में हैं, जो युवा हैं और हरियाणा प्रदेश को आगे ले जाने की सोच रखते हैं। इसलिए हमें उन्हें मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरा देश आज जातिगत गणना चाहता है, उसे भी समाजवादी पार्टी करवाने का काम करेगी। आज देश में कई ऐसी जातियां हैं, जिनकी गिनती मुख्य धारा तक में नहीं होती है। इसके साथ ही कई ऐसी जातियां है, जिनकी आजतक भी पहचान नहीं हो सकी है। उत्तर प्रदेश से यह आवाज उठ चुकी है और इसे बिहार ने शुरू भी कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला ने कहा कि अगला चुनाव एनडीए वर्सेज इंडिया होने जा रहा है इस मौके गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला ने कहा कि अगला चुनाव एनडीए वर्सेज इंडिया होने जा रहा है। इसमें अखिलेश यादव का अहम योगदान रहेगा। ऐसे में हमें अपने आपको मजबूत बनाना है, ताकि एनडीए को चुनाव में करारा जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकशाही इस कदर हावी है कि चुनाव की निष्पक्षता पर ही प्रश्न लग गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमीशन का निष्पक्ष होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट में न्याय के लिए जाते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्याय मिलेगा, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वहीं इलेक्शन कमीशन पर भी रूलिंग पार्टी की मदद करने के आरोप लगते हैं, जबकि इलेक्शन कमीशन पर ईमानदारी से चुनाव की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में आगामी चुनाव में इलेक्शन कमीशन की ईमानदारी भी देखने लायक होगी। बघेला ने कहा कि आज भाजपा के खिलाफ, जो भी आवाज उठाता है, उसके खिलाफ सीबीआई और ईडी को लगा दिया जाता है। जब दबाव में वो व्यक्ति भाजपा की शरण में आ जाता है, तो उसका चरित्र साफ हो जाता है। ऐसे में हमें इस चुनाव में सब कुछ ध्यान में रख कर मत का प्रयोग करना है। उसमें हमें देखना है कि कौन हमारा भला कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम किसान हैं, इसलिए हमारी एमएसपी को नियमित किया जाए, इसके लिए कानून बनाया जाए। वहीं विपदा किसान की मदद भी की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कौन क्या कर सकता है, इसे भी देखना है। इसके साथ ही हमें पढ़ना है, रोजगार चाहिए, यूथ को भी अच्छी शिक्षा और रोजगार चाहिए। इसलिए किसान, यूथ और महिला को देखना चाहिए कि कौनसी पार्टी हमारा भला करेगी। इस जन संकल्प रैली में उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बघेला, मंच पर बैठे राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक सिंह त्यागी, वीरपाल सिंह, धर्मवीर, मनोज चौधरी, सपा नेता संजय लाठर, पूर्व विधायक रघु लाठर, महेश कुमार, सुजीत आजाद, विधायक अतुल प्रधान आदि मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जींद ने बैठक कर राज्य पैंशनर्ज कल्याण आयोग गठित करने का प्रस्ताव किया पारित संत शिरोमणि सैन जी महाराज की जयंती के अवसर पर जींद में हुआ भव्य कार्यक्रम