पैंशनर्ज के हितों के लिए हरियाणा सरकार से शीघ्र आयोग बनाने किया आग्रह -सुरेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी जींद,19 नवम्बर :– हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जिला जींद ईकाई की कार्यकारिणी की बैठक प्रधान बृजभूषण गोयल की अध्यक्षता में जींद स्थित रामाकृष्णा मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुई। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी एवं डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथ ने बताया कि इस बैठक में पैंशनर्ज के हितों एवं मांगों की सुध लेने एवं सही व प्रभावी ढंग से पैरवी के लिए हरियाणा राज्य पैंशनर्ज कल्याण आयोग गठित करने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसका सभी उपस्थित पैंशनर्ज ने अनुमोदन किया। उन्होंनें हरियाणा सरकार से अपील की कि सरकार पैंशनर्ज की लम्बित मांगों की सुध ले और अतिशीघ्र आयोग का गठन कर पैंशनर्ज की मांगों एवं समस्याओं बारे समाधान सुनिश्चित करें। इस बैठक में पैंशनर्ज के हितों एवं अधिकारों व 17 दिसम्बर को पैंशनर्ज दिवस मनाने बारे विशेष रूप से चर्चा की गई और सरकार से जल्द से जल्द पैंशनर्ज की मांगें पूरी करने का अनुरोध किया गया। बैठक में एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारियों एवं सदस्य गण नामत: डा सतबीर सिंह खटकड़, बृजभूषण गोयल, राधेश्याम गर्ग,भलेराम बूरा,सुरेन्द्र वर्मा,जयकिशन, शिवकुमार बंसल, इन्द्रजीत आदि ने अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे और संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि आयोग के गठन में चेयरमैन सहित सभी सदस्य रिटायर्ड कर्मचारी ही शामिल होने चाहिए। इस बैठक में सम्बन्धित एमपी एवं एम एल ए व अन्य वीआईपी’ज को पैंशनर्ज की मांगों से युक्त ज्ञापन सौंपने का फैसला भी लिया गया। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रधान बी बी गोयल,डा सतबीर खटकड़ एवं मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि पैंशनर्ज की मुख्य मांगों में 65,70,75 वर्ष की आयु में क्रमश: 5,10,15 प्रतिशत की मूल पेंशन में बढ़ोतरी करना, सभी बीमारियों के लिए कैशलेस इलाज सुविधा देना, मैडीकल भत्ता एक हजार से बढा़कर तीन हजार रुपये करना, कम्यूटेशन की रिकवरी 15 वर्षो की बजाय 12 वर्षों में करना, फैमिली पैंशनर्ज को एलटीसी की सुविधा देना,कोर्ट केसों का सामान्यीकरण कर तुरन्त लागू करना व अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के पैटर्न दर्शन लाल गुलाटी,वरिष्ठ उपप्रधान गोपाल कौशिक, कैशियर रामफल शर्मा, डा सतबीर खटकड़,भलेराम बूरा,राधेश्याम गर्ग,सहसचिव शिवकुमार बंसल,ओ पी मिगलानी,उपप्रधान धर्मबीरसिंह,हेमराज गर्ग,महासचिव हुकमचन्द सिंगला,मेनैजर सतीश सिंगला,रविन्द्र शांडिल्य,राजकरण,रामकरण, रामकुमार,प्रेमचन्द रोहिल्ला,जयकिशन भारद्वाज, गंगाराम सैनी,जगदीशचन्द्र रोहिल्ला,सुखबीरसिंह,राजकुमार शर्मा,मा इन्द्रजीत व अन्य सदस्य गण मौजूद रहे। इस मौके पर देश की पहली महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व0 इन्दिरा गांधी जी की जयन्ती एवं महान वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयन्ती पर उन्हें शत-शत नमन एवं वंदन किया गया। Post navigation रिटायर्ड कर्मचारी वैलफेयर एसोसिएशन ने बैठक कर हरियाणा पैंशनर्ज वैलफेयर आयोग बनाने की सरकार से की मांग -सुरेन्द्र वर्मा मीडिया प्रभारी जींद में महम विधायक बलराज कुंडू ने की पहली रैली