गुरुग्राम : 18 नवंबर 2023 – दिनांक 17.11.2023 को एक महिला ने थाना पटौदी गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि यह अपने मायके गांव खोड़ में रहती है। इसके देवर ने इससे उधार रुपए ले रखे हैं। इसके द्वारा उधार दिए गए रुपए वापस मांगने पर इसके देवर ने रुपए देने से मना कर दिया तथा दिनांक 16/17.11.2023 की रात को गांव खोड में आकर जान से मारने की नियत से इसके ऊपर गोलियां चलाई। इस शिकायत पर थाना पटौदी, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। अपराध शाखा फरुखनगर गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपी रोहित उर्फ कालू निवासी गांव लड़रावण, झज्जर को कल दिनांक 17.11.2023 को बहादुरगढ़, झज्जर से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation छठ पर्यावरण व भाईचारा सौहार्द को बढ़ावा देने बालों में से एक पर्व है: जायसवाल मंदिरों, गुरुद्वारों में चढ़ावे के पैसों से स्कूल, अस्पताल बनवाएं: आनंदमूर्ति गुरूमां