जिला के सभी प्राइमरी स्कूल अब पूर्व की तरह लगा सकेंगे ऑफलाइन क्लासेज

गुरुग्राम, 13 नवम्बर। ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने के निर्णय को वापिस लेने के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि वायुमंडल में बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुशंसा के आधार पर 06 नवंबर को ज़िला प्रशासन, गुरुग्राम ने नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक प्राइमरी स्कूलों को बंद करने व विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए स्कूल प्रबंधकों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के जो आदेश दिए थे, उन्हें तत्काल प्रभाव से वापिस लिया जाता जाता है। जिला में अब पूर्व की तरह सभी स्कूलों में नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक नियमित रूप से ऑफलाइन कक्षाएं लगाई जा सकेंगी।

error: Content is protected !!