नशा व्यक्ति परिवार और समाज को विनाश की तरफ ले जाता है: संजीव कौशल भिवानी। नगर व्यापार मंडल के सदस्यों ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल से उनके आवास पर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दी और अनेक विषय पर चर्चा की इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यावरण में बढ़ता प्रदूषण का स्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है। दीपावली पर पटाखों से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है, जिससे अस्थमा के रोगियों की संख्या भी बढ़ जाती हैं। साथ ही पटाखों से हानिकारक विषैली गैस निकलती है। जिनका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। संजीव कौशल ने कहा कि पटाखों व आतिशबाजी से वरिष्ठ नागरिकों बच्चों तथा श्वास संबंधी रोगियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। उनका मानना है कि जगमगाहट सहित व आतिशबाजी रहित सुरक्षित तरीके से मनाई जाने वाली दीपावली हर परिवार को खुशियां प्रदान करती है। कौशल ने कहा कि हम सभी को दीपावली प्रदूषण रहित मनानी चाहिए। उन्होंने सुझाया कि दीपावली पर आतिशबाजी न चलाए और दीप जलाकर रोशनी के इस पर्व को खुशी से मनाएं। मुख्य सचिव ने आगे कहा कि नशा व्यक्ति परिवार और समाज को विनाश की तरफ ले जाता है। नशा व्यक्ति की सेहत उसके धन और उसके घर परिवार को बर्बाद करता है। नशे की आदत वाले व्यक्ति का समाज में मान-सम्मान खत्म हो जाता है और उसके परिवार की शांति भंग हो जाती है। वह अपनी अचल संपत्ति को भी दाव पर लगा देता है। इसलिए हम सबको नशे से हमेशा दूर रहना चाहिए । हमें किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करना चाहिए और दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए । इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश, जगदीप शर्मा, देवेन्द्र गुप्ता व आशीष अंचल आदि उपस्थित थे Post navigation बोर्ड अध्यक्ष द्वारा आज किया गया नौंवा ‘सीधा संवाद कार्यक्रम’, धनतेरस व दीपावली पर्व की दी सभी को शुभकामनाएं तुलसी का पौधा पूजनीय होने के साथ औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है : रामबिलास शर्मा