*सबसे प्रदूषित दीवाली मनाने पर राव इंद्रजीत का क्या शुक्र मनाए गुरुग्राम की जनता ? *पूर्ववर्ती सरकारें नकारा रही तो मौजूदा सरकार की निष्क्रियता को क्या कहे जनता ? *दूसरों के दोष बताकर सत्ता हथियाने वाले खुद की जवाबदेही कब तय करेंगें ? गुरुग्राम 10 नवंबर 2023 दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे स्थित वाटिका चौक पर बनाया गया अंडरपास आज जनता के लिए खोल दिया गया इसका श्रेय लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने भी इस अंडरपास को अपनी उपलब्धि बताते हुए गुरुग्राम शहर को दिया गया उपहार बताया खैर वो बात अलग है कि दोनों ही नेताओं में से इस उपहार को देने का श्रेय कौन अधिक ले जाएगा इस बात को जनता पर छोड़ते हैं…. माईकल सैनी आम आदमी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी यहाँ सवाल करते हैं कि गुरुग्राम शहर में आए दिन सीएम साहब प्रवास पर रहते हैं कुछ समय पूर्व तक ग्रीवेंस कमेटी के प्रमुख वही रहे तथा संपूर्ण निर्माण के निर्णय उनके मुहूर्त एवं योजनाओं-परियोजनाओं के शिलान्यास तक वही करते देखे गए हैं क्या मजाल किसी मंत्री, विधायक की वह कोई घोषणा तक कर सकें उद्घाटन की तो बात ही छोड़िए अर्थात जब सभी कार्यों का क्रेडिट सीएम ही लेते रहे हैं और आज वाटिका चौक अंडरपास को भी दिवाली पर सौगात दी बताते नहीं थक रहे तो सूबे के मुखिया यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि कचरे से अटे पड़े शहर को कूड़े का ढेर बनाने पर अर्थात यूं कहें कि गुरुग्राम को कचराग्राम बनाने को भी सौगात कहेंगे या उसे खैरात के रूप में देकर सबसे प्रदूषित दीवाली मनाने का अवसर दे रहे हैं शहरवासियों को ? माईकल सैनी ने इस अवसर पर पधारे सांसद राव इंद्रजीत सिंह से भी सवाल किया है कि गुरुग्राम को जिएमडीए जैसा सफेद हाथी उन्होंने ही दिया यहां तक कि एमसीजी पर भी एकछत्र उनका ही दबदबा (राज) चलता आया है मतलब कि जहाँ बगैर राव के पत्ता भी नहीं हिलता उसी एमसीजी में हजारों सफाईकर्मी महीने भर से हड़ताल पर चल रहे हैं, अधिकारियों और उनके द्वारा गुमराह सरकार के कारण कर्मचारी काली दिवाली मनाने को मजबूर हुए और जिसकारण पूरा शहर कचरे के ढेर में ही तबदील होकर सड़ रहा है लोगों का निकलना तो छोड़िए सांसे लेना तक दूभर हो गया है ऐसे गंभीर मसले पर भी सांसद साहब मौन क्यों साधे बैठे हैं अर्थात वाटिका चौक अंडरपास का श्रेय लेने वाले राव साहब के कचरा प्रबंधन की विफलता के कारण उपजी इस समस्या का श्रेय वह कब लेंगें यानी इतिहास की सबसे प्रदूषित दीवाली पर मजबूर गुरुग्राम वासियों को आपकी जवाबदेही कब देखने को मिलेगी ? आप नेता माईकल सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी अपने पैरों को देखकर रो लेता है मगर न जाने हमारे सांसद साहब और प्रदेश के मुखिया अपनी गैर जिम्मेदारी एवं विफलताओं को लेकर कब शर्मिंदगी महसूस करेंगे ? मुख्यमंत्री जी भी गुरुग्राम से प्रत्याशी बनेंगे गाहे-बगाहे ऐसी तमाम खबरें चर्चाओं में रहती हैं और सांसद साहब की सीट पर राव इंद्रजीत सिंह का ही दावा समझा जाता रहा है और वह अभी भी भावी प्रत्याशी हो सकते हैं परन्तु माईकल सैनी यह जानना चाहते हैं कि ऐसी उपेक्षा (दुर्दशा) झेलने उपरांत भी क्षेत्र की जनता आपको ही क्यों चुने ? यह बड़ा सवाल है केवल किसका जवाब दे दीजिए जैसे परमात्मा ने दिया है भाजपा सरकार के प्रदूषित वातावरण पर नकारेपन को देखते हुए बारिश करके ! वैसे कचरे में सड़ी हुई दीवाली मनवाने वाली खट्टर सरकार के बारे में जनता देख-समझ रही है और समझे भी क्यों नहीं आख़िर निर्णय तो जनता को ही करना है कि हर क्षेत्र में नकारा साबित हुए लोगों की सरकार चाहिए या आमजन के बीच रहकर उनकी भलाई में निर्णय लेने वाली आम आदमी पार्टी सरकार बनानी चाहिए Post navigation मैं तो चाय पर आया था, यहां 36 बिरादरियों के प्रतिनिधियों से मिलकर अच्छा लगा : मनोहर लाल बस में लगी आग में अब तक 02 महिलाओं व 02 बच्चियों सहित कुल 04 की मौत