गुरुग्राम : 10 नवंबर 2023 – दिनांक 08.11.2023 को रात लगभग 9 बजे एक प्राइवेट बस नम्बर AR-01K-7707, जो सैक्टर-12, गुरुग्राम से लगभग 43 सवारियों को लेकर राहट जिला हमीरपुर (UP) के लिए रवाना हुई थी। जब वह बस सैक्टर-31 के सामने फ्लाईओवर ब्रिज (दिल्ली से जयपुर वाली लेन) पर पहुँची तो इसमें आग लग गई थी। उपरोक्त घटना में लगी आग की चपेट में आने से 02 महिलाओं की मृत्यु हो गई थी। जिनकी पहचान माया पत्नी विनोद गांव राढ जिला हमीरपुर, उत्तर-प्रदेश व गायत्री पत्नी बलू गांव गोरखा थाना चरकारी जिला महोबा के रूप में हुई थी। उपरोक्त घटना में एक 07 वर्षीय लड़की अन्या पुत्री सुशील गांव गोरखा थाना चरकरी जिला महोबा की आज दिनाँक 10.11.2023 को सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उपरोक्त दुर्घटना में एक 05 वर्षीय बच्ची दीपाली पुत्री विनोद गांव राढ जिला हमीरपुर, उत्तर-प्रदेश की डेड बॉडी के अवशेष भी बस के जले हुए मलबे में मिले है। अब तक उपरोक्त घटना में 02 महिलाओं व 02 बच्चियों सहित कुल 04 की मौत हो चुकी है। Post navigation वाटिका चौक अंडरपास के उद्घाटन को उपलब्धि बताने वाले सीएम कचरे पर मौन क्यों ? माईकल सैनी नरक चतुर्दशी का व्रत अक्षम्य पाप से मुक्ति दिलाता है