केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व हरियाणा सरकार के मंत्री डा0 बनवारीलाल से आग्रह…….. मजदूरों में सकारात्मक समझौता करवाके विगत 10 दिनों से मजदूरों व प्रबंधकों के बीच विवाद को सुलझाने की पहल करे : विद्रोही कांग्रेस मजदूरों की मांगों को आने वाले संसद व हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाकर उनके हक में जोरदार आवाज उठाएगी : विद्रोही 10 नवम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व हरियाणा सरकार के मंत्री डा0 बनवारीलाल से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत हस्ताक्षेप करके लाधूवास पांचौर स्थित यूनी प्रोडक्टस कम्पनी के आंदोलनरत लगभग एक हजार श्रमिकों की दिवाली काली दिवाली न बने, इसके लिए कम्पनी व मजदूरों में सकारात्मक समझौता करवाके विगत 10 दिनों से मजदूरों व प्रबंधकों के बीच विवाद को सुलझाने की पहल करे। विद्रोही ने वीरवार को जिला सविवालय पर प्रदर्शन कर रहे यूनी प्रोडक्टस के कामगारों को सम्बोधित करते हुए उन्हे विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी इस संघर्ष में उनकेे साथ है। कांग्रेस मजदूरों की मांगों को आने वाले संसद व हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाकर उनके हक में जोरदार आवाज उठाएगी। उन्होंने मजदूरों को सम्बोधित करके हुए कहा कि उन्हे अपने सामाजिक व मजदूर आंदोलन के जीवन में पहली बार ऐसा देखा है कि मजदूरों की कम्पनी प्रबधंकों से कोई मांग नही कर रहा, पर प्रबंधक मजदूरों का दमन करने जबरदस्ती उनका गेट बंद करके उन्हे हड़ताल करने को बाध्य कर रहा है और वह भी ठीक दीपावली के पूर्व। विद्रोही ने कहा कि दीपावली पर हर छोटा-बड़ा उद्योग, दुकानदार, व्यवसायी अपने-अपने कामगारों को कुछ न कुछ गिफ्ट, बोनस, सहायता राशी देेता है ताकि हर कामगार के घर रोशनी के पर्व दीपावली उत्साह, उल्लास से मने। लेकिन यूनी प्रोडक्टस का प्रबंधन उल्टी गंगा बहाकर अपने यहां वर्षो से मेहनत करने वाले लगभग एक हजार कामगारों को काली दिवाली मनाने को मजबूर कर रहा है। पिछले 10 दिनों से यूनी प्रोडक्टस के प्रबंधन बिना किसी बात के मजदूरों का गेट बंद करके काम करने से रोका हुआ है जबकि मजदूर काम पर जाना चाहते है। आश्चर्य है कि मजदूरों को तानाशाही पूर्व ढंग से काम पर रोकने वाले यूनी प्रोडक्टस के प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की बजाय रेवाडी जिला प्रशासन, पुलिस, श्रम विभाग मजदूरों के हितों की रक्षा करने की बजाय प्रबधंकों के पाले में खड़ा होकर मूक बनकर एक तरह से यूनी प्रोडक्टस के प्रबंधकों की मनमानी को हवा दे रहा है। विद्रोही ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गुरूग्राम सांसद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह व हरियाणा सरकार के मंत्री व स्थानीय विधायक डा0 बनवारीलाल से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत हस्तक्षेप करके कामगारों की काली दिवाली न मनानी पड़े, इसके लिए प्रभावी व सार्थक कदम उठाये और प्रबंधकों को मजदूरों का गेट खोलने के लिए बाध्य करे ताकि गरीब लोग काम करके अपना व अपने परिवार का पेट भर सके। Post navigation अधिकारी लंबित विकास कार्यों को तय समय सीमा में करवाएं पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई क्या प्रदेश में जहरीली शराब बिना पुलिस व सत्ताधारी भाजपाई-संघीयों की सांठगांठ के बिकना संभव है? विद्रोही