शिलान्यास के असंगत दावे करने की बजाय पहले भाजपा सरकार के मंत्री-संतरी माजरा एम्स निर्माण सम्बन्धित सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी क्यों नही करते? विद्रोही शिलान्यास के असंगत दावे करने की बजाय पहले भाजपा सरकार के मंत्री-संतरी माजरा एम्स निर्माण सम्बन्धित सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी क्यों नही करते? विद्रोही गुरूग्राम सासंद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने एकबार फिर बयान दागा है कि प्रधानमंत्री मोदीजी शीघ्र ही माजरा एम्स का शिलान्यास करेंगेे 09 नवम्बर 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री, संतरी माजरा एम्स का शिलान्याय जल्द होगा, विगत एक वर्ष से यही राग अलाप रहे है लेकिन किस तारीख होगा, यह बताने को तैयार नही है। विद्रोही ने कहा कि गुरूग्राम सासंद व केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने एकबार फिर बयान दागा है कि प्रधानमंत्री मोदीजी शीघ्र ही माजरा एम्स का शिलान्यास करेंगेे व शिलान्यास के एक सप्ताह बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा। सवाल उठता है कि जब माजरा एम्स भवन निर्माण टेंडर प्रक्रिया पूरी नही हुई तो शिलान्यास कब होगा? वहीं बिना कानूनी औपचारिकताएं पूरी किये भाजपा सरकार के मंत्री-संतरी शीघ्र शिलान्यास होगा, ऐसा राग अलापकर अहीरवाल की जनता को भावनात्मक रूप से क्यों ठग रहे है? शिलान्यास के असंगत दावे करने की बजाय पहले भाजपा सरकार के मंत्री-संतरी माजरा एम्स निर्माण सम्बन्धित सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी क्यों नही करते? विद्रोही ने सवाल किया कि माजरा एम्स की पूरी 210 एकड़ जमीन में जो बीच की 2 मरला जमीन अभी तक एम्स के नाम नही हुई है, क्या उस जमीन को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया भूमि अधिग्रहण कानून के तहत पूरी कर गई है या नही? जब तक 2 मरला का जमीन का यह टुकड़ा एम्स के नाम पर नही हो जाता, तब तक इस जमीन की पर्यावरणीय एनओसी कैसे मिल सकती है? वहीं बीच के बचे 2 मरला के टुकड़े को एम्स के नाम किये बिना माजरा एम्स भवन का नक्शा कैसे पास होगा? क्या भाजपा सरकार बिना कानूनी औपचारिकताएं पूरी किये वोट बैंक की क्षुद्र राजनीति के लिए गैरकानूननी ढंग से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एम्स शिलान्यास करवाके लोकसभा चुनाव 2024 में अहीरवाल की वोट हडपने की चाले नही चल रही? विद्रोही ने भाजपा की केन्द्र सरकार व हरियाणा भाजपा सरकार से पूछा कि क्या माजरा एम्स निर्माण से सम्बन्धित सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है या नही? यदि सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी नही हुई है तब क्या बिना कानूनी औचारिकताएं पूरी किये प्रधानमंत्री एम्स शिलान्यास करके असंवैद्यानिक कार्य नही करेंगे? विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा व अहीरवाल से भाजपा निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की एम्स निर्माण के प्रति गंभीरता की बजाय एम्स के नाम पर अहीरवाल की जनता को भावनात्मक रूप से ठगकर लोकसभा व विधानसभा चुनाव 2024 में वोट हडपने मात्र में रूचि है। Post navigation हरियाणा में कांग्रेस को मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाजपा डरी व बौखलाई हुई है : विद्रोही अधिकारी लंबित विकास कार्यों को तय समय सीमा में करवाएं पूरा नहीं तो होगी कार्रवाई