हरियाणा में लगातार प्रदूषण फैलने व जहरीली हवा से सांसे फूलने लगी है- बजरंग गर्ग हवा में लगातार प्रदूषण फैलने से अनेकों बीमारी फैल रही है- बजरंग गर्ग सरकार को प्रदूषण फैलने से रोकने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए- बजरंग गर्ग चंडीगढ़- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि पूरे हरियाणा में लगभग 7 दिनों से जहरीली हवा बनी हुई है जिसके कारण हरियाणा लगातार प्रदूषित होता जा रहा है। हरियाणा के अनेकों जिलों में एक्यूआई 400 से ज्यादा हो चुका है। हरियाणा में लगातार प्रदूषण बढ़ने से जनता की आंखों में भारी जलन, सांस लेने में दिक्कत, गले में खराश व अन्य बीमारियां जन्म ले रही है। प्रदूषण के कारण अनेकों बीमारी फैल रही है। यहां तक की वायरस ओर घातक बना हुआ है, ज्यादातर लोग बीमार हो रहे हैं। जिसके कारण हॉस्पिटलों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बजरंग गर्ग ने कहा की पराली जलाने, अवैध खनन रेत का व्यापार होने, कूड़ा करकट जलाने व जगह-जगह गंदगी के देर लगने के कारण भी लगातार प्रदूषण फैल रहा है। सरकार को प्रदूषण को खत्म करने के लिए ठोस से ठोस कदम उठाने चाहिए। बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश की जनता से अपील है कि वह दीपावली पर आतिशबाजी बहुत कम मात्रा में करें। आतिशबाजी से भी भारी प्रदूषण फैलेगा और सांस लेने में ओर ज्यादा तकलीफ होगी। श्री गर्ग ने कहा कि किसान पराली ना जलाएं उसके लिए सरकार किसानों को 6000 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पराली की खरीद करनी चाहिए और पराली निकालने व पराली के बंडल बनाने वाली मशीनों पर पूरी तरह सब्सिडी सरकार को देनी चाहिए ताकि पराली जलाने से जो प्रदूषण फैलता है उससे जनता को राहत मिल सके जबकि पराली से गता बनता है और बिजली थर्मल प्लांट व भट्ठों आदि में उपयोग होती है। Post navigation रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती हुए युवाओं को जल्द दी जाएगी नियुक्ति- मुख्यमंत्री क्या मोदी का एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट राजस्थान घोटाले की तरह हरियाणा में हुए घोटाले की जांच करेगा?