जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहने के दिए निर्देश

गुरुग्राम, 4 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए रविवार 5 नवंबर को जिला के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रविवार 5 नवंबर को निर्धारित तिथियों में 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर फार्म प्राप्त करने व भरेंगे का कार्य करें। उन्होंने बताया कि शनिवार 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को भी मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी बतौर बीएलओ लगी हुई है वे सभी विशेष अभियान तिथियों रविवार 5 नवंबर, शनिवार 2 दिसंबर व रविवार 3 दिसंबर को सुबह 9 बजे सायं 5 बजे तक अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहकर नागरिकों के दावे व आपत्तियों के फार्म भरना सुनिश्चित करें।

5 जनवरी को प्रकाशित होगी नई मतदाता सूची
जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिन नागरिकों का जन्म 1 जनवरी, 2006 से पूर्व हुआ हो अर्थात एक जनवरी, 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है वे नागरिक अपने बीएलओ के पास फार्म नंबर 6 भरकर नए वोट बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी मतदाता की मृत्यु हो चुकी है तो उनके परिवार के सदस्य फार्म नंबर 7 भरकर उनका नाम मतदाता सूची से हटवा सकते हैं। यदि आप मतदाता सूची में दर्ज विवरण को शुद्ध करवाना चाहते हैं तो फार्म नंबर 8 भरकर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त ये सभी फार्म भारत निर्वाचन आयोग की वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर ऑनलाइन भी अप्लाई किये जा सकते हैं। वोट बनवाने, कटवाने व शुद्धि करवाने के लिए फार्म प्राप्त करने की अंतिम तिथि शनिवार 9 दिसंबर 2023 होगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार 26 दिसंबर तक दावें एवं आपत्तियों का निपटारा करते हुए 5 जनवरी, 2024 को नई मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।