चार फ्लोर पर सरकार जल्द से जल्द ले सकारात्मक निर्णय गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ स्थित उनके निवास पर मुलाकात कर चार फ्लोर पर लगी रोक को बहाल करने का आग्रह किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि फ्लोर के नक्शों पर लगी रोक को आठ माह पूरे बीत चुके है और अब इसके बाद बंद रहने से प्लाट होल्डर्स तथा होम डेवलपर्स खासे प्रभावित हो रहे है। नरेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि नियमावली के ऊपर विचार-विमर्श किया जा रहा हैै। जल्द ही इस संबंध में सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा में चार फ्लोर पर रोक लगने से सबसे अधिक प्रभावित एनसीआर से जुड़े शहर हो रहे है। गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में जमीनों की कीमत महंगी होने की वजह से लोगों का प्लाट खरीद पाना मुश्किल होता है और ऐसे में लोगों को फ्लोर किफायती कीमतों पर मिल जाता है। पिछले आठ माह से केवल तीन फ्लोर के नक्शे पास हो रहे है जिसमें फ्लोरों की कीमतें अत्यधिक मंहगी बैठती है। इस निर्णय से होम डेवलपर्स का कारोबार भी खासा प्रभावित हो रहा है अब पुराने जितने भी निर्माण कार्य चल रहे थे वह भी लगभग सब खत्म हो चुके है। मार्केट में नए निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। इससे व्यापार भी अत्यधिक प्रभावित हो रहा है और बाजार में नए फ्लोर की इन्वेंट्री भी लगभग खत्म हो चुकी है। नरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री को बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद तथा आस-पास के शहरों में फ्लोर की अत्यधिक मांग है। ऐसे में सरकार द्वारा चार फ्लोर के नक्शों को जल्द से जल्द खोला जाना चाहिए। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट को सरकार को भी जमा हुए चार माह बीत चुके है ऐसे में अब नियमावली पर जल्द से जल्द सकारात्मक निर्णय लिया जाना चाहिए। गुरुग्राम होम डेवलपर्स के अध्यक्ष इससे पहले भी कई बार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चार फ्लोर के संबंध में विभिन्न विषयों पर अपना ज्ञापन सौंप चुके है। Post navigation सरस आजीविका मेला- 2023….. लद्दाख का एप्रीकोट और स्वेटर लोगों को कर रहा आकर्षित हरियाणा सरकार ने 9 सालो में प्रदेश का चौतरफा विकास किया: डा. सुधा यादव