जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा किया जा रहा है संचालन चंडीगढ, 25 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जिला रैडक्रास सोसायटी रोहतक द्वारा संचालित की जा रही अर्पण व श्रवण संस्थाओं का दौरा किया तथा इन संस्थाओं में उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इन संस्थाओं का दौरा कर परिसर में पौधारोपण किया तथा मिठाईयां भी वितरित की। उन्होंने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा मानसिक रूप से विकलांगों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, जिला रैडक्रसास सोसायटी के सचिव देवेंद्र चहल सहित संस्थानों के स्टॉफ सदस्य व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation प्रदेश के 124 पीएम श्री स्कूलों का हुआ लोकार्पण स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हरियाणा राज्य को देश में मॉडल राज्य बनाने का काम किया जा रहा – स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज