गुरुग्राम : 24 अक्टूबर 2023 – दिनांक 23.10.2023 को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में एक शिकायत अमेज़न कंपनी मे नौकरी लगवाने के नाम पर बैंक खाता खुलवाकर उनका प्रयोग साइबर अपराध/फ़्रॉड करने के सम्बन्ध मे दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर थाना साइबर मानेसर गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

श्री विपिन अहलावत सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध मानेसर गुरुग्राम के नेतृत्व मे निरीक्षक नरेश कुमार, प्रबंधक थाना साइबर अपराध मानेसर , गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को दिनांक 24.10.2023 को बांस चौक मानेसर, गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया गया। आरोपी की पहचान शाहरुख़ गांव मल्लाहका जिला नूह (हरियाणा ) के रूप में हुई है।

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी लेबर/कर्मचारियों को अमेजॉन कंपनी मे नौकरी लगवाने के नाम पर उनको फर्जी ऑफर लेटर देता था और बाद मे उनके आधार कार्ड /पेन कार्ड के माध्यम से उनके बैंक खाता खुलवाकर उन बैंक खाता को साइबर ठगी मे प्रयोग करता था।

पुलिस पूछताछ मे यह भी सामने आया की आरोपी फर्जी तरीके से अब तक 10 लोगो को अकाउंट खुलवाकर साइबर ठगी मे प्रयोग कर चूका है।

आरोपी के कब्ज़ा से 01 मोबाइल फ़ोन बरामद , आरोपी को माननीय न्यायलय मे पेश कर आगामी कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।