मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि जाएंगे रोहतक

गुरूग्राम, 23 अक्तूबर। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 25 अक्तूबर को रोहतक नई अनाजमंडी के समीप मेरी माटी मेरा देश अभियान का राज्यस्तरीय समारोह आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरूग्राम जिला के हर खंड और नगर निगम, नगर परिषद क्षेत्र में पिछले दो माह से मेरी माटी देश अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। प्रत्येक गांव व नगर निगम क्षेत्र के वीर शहीदों को इस कार्यक्रम के माध्यम से याद किया गया और उस क्षेत्र की पावन माटी को अमृत कलश में एकत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मेरी माटी मेरा देश का राष्टï्रीय समारोह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में माह के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले रोहतक में प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। जो रोहतक सैक्टर 21 स्थित नई अनाजमंडी के सामने 25 अक्तूबर को सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।

एडीसी ने बताया कि इस समारोह में गुरूग्राम जिला के हर ब्लॉक, नगर निगम, नगर परिषद और ग्राम पंचायत से एक जनप्रतिनिधि भाग लेगा। उनके लिए आने-जाने का प्रबंध किया जा रहा है। पंचायत व नगर पार्षदों को अधिकारियों के साथ भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उत्साहपूर्वक इस समारोह में भाग लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय और पंचायत विभाग के अधिकारी अन्य विभागों के साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

error: Content is protected !!