गुरुग्राम : 23 अक्टूबर 2023 – आज दिनांक 23.10.2023 को यातायात पुलिस उपायुक्त श्री विरेंद्र विज IPS की देखरेख में रावण को साथ लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।इस दौरान यातायात सहायक पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री सुखवीर HPS के साथ RSO की टीम भी मौजूद रही। यह अभियान एमडीआई चौक पर यातायात के पुलिस कर्मचारी,RSO टीम, उप निरीक्षक कंवरभान व रावण के साथ आयोजित करवाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री विरेंद्र विज IPS ने आमजन को यातायात के नियमों का पालन करने बारे विशेष तौर पर जागरूक किया।

इस जागरूकता अभियान के दौरान रावण ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट के सही प्रयोग करने बारे और अपनी सुरक्षा रखने के लिए हेलमेट लगाकर चलने का महत्व भी बतलाया। इस दशहरा के उपलक्ष पर यातायात पुलिस की देखरेख में रावण द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए करवाया गया ताकि लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जा सके और यातायात के नियमों बारे जागरूक करके आमजन की सुरक्षा की जा सके। रावण द्वारा दुपहिया वाहन चालको को सचेत किया गया कि मेरे तो दस सिर है ,अगर एक सर कट भी जाएगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा,परंतु आपका तो एक ही सर है और आपका जीवन बहुमूल्य है।हेलमेट का सही प्रकार लगाकर अपने दुपहिया वाहन पर चले और अपने आपको सुरक्षित रखें वा सुरक्षित सफर करें, क्योंकि घर पर आपका परिवार आपका इंतजार में रहता है। इस पर्व की आस्था को बरकरा रखते हुए यह अपने अंदर झांकने और अपने अंदर की बुराई को खत्म करने का सही समय है। सड़क सुरक्षा आज के समय में एक सामाजिक बुराई बन गई है, जिससे हर 4 मिनट में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है और हमें वास्तव में इस सामाजिक बुराई पर भी काबू पाने की सख्त जरूरत है।

यातायात पुलिस जगह-जगह पर रावण के सहयोग से इन कार्यक्रमों का आयोजन करवा रही है। दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस दशहरा पर्व पर लोगों की सुरक्षा/भलाई के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन यातायात पुलिस के द्वारा करवाया जा रहा है।

error: Content is protected !!