गुरुग्राम 19 अक्टूबर 2023 – दिनांक 19.10.2023 को एक ओला बाईक चलाने वाले व्यक्ति ने थाना सैक्टर-29 गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया की एक व्यक्ति हुड्डा मैट्रो स्टेशन के पास नकली पुलिस वाला (एस.आई.) बनकर बाईक राइडर्स को परेशान करता है, डंडों से मारता है तथा पुलिस का रोब दिखाकर रूपए भी लेता है। इस शिकायत पर थाना सेक्टर-29, गुरुग्राम में संबंधी धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस थाना सैक्टर-29, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों को परेशान करने वाले आरोपी को आज दिनांक 19.10.2023 को टैम्पों स्टैण्ड हुड्डा मैट्रो स्टेशन, गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान अंशुल निवासी गांव उचाना, जींद, उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से एक मोबाईल फोन भी बरामद किया गया, जिसमें इसके द्वारा पुलिस की वर्दी पहने हुए फोटो भी मिला है। आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation कांग्रेस के विधायक की कंपनी को बीजेपी सरकार में बचाव के लगाए आरोप सिंगल यूज प्लास्टिक, ओपन बर्निंग के काटे 41 हजार रुपये के चालान