गुरुग्राम : 16 अक्टूबर 2023- दिनांक 16.10.2023 को थाना बादशाहपुर गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर गुरुग्राम के सहयोग से एक सूचना पर कार्यवाही करते हुए नील मेडिकोज फाजिलपुर की ढाणी, गुरुग्राम में निरीक्षण किया गया। जहां पर पर एक मेडिकल स्टोर के संचालक को कुछ प्रतिबंधित/निषिद्ध दवाईयों के स्टॉक के बारे में पूछताछ की तथा सेल व परचेस के संबंध में रिकॉर्ड मांगा। इसके संबंध में संचालक हरिंदर राठी कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका। आरोपी मेडिकल स्टोर के संचालक द्वारा सेल/परचेस का कोई रिकॉर्ड नहीं रखने तथा बिना प्रिस्क्रिप्शन के दवाईयां देने के कारण नील मेडिकोज को सील किया गया। थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना उपरोक्त मेडिकल शॉप पर निषिद्ध दवाईयां बेचने के संबंध में प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में ड्रग कंट्रोल ऑफीसर के सहयोग से उपरोक्त कार्यवाही की गई। Post navigation हरेरा ने पहली बार किसी बिल्डर को दिया आदेश ग्रेडेड रैस्पांस एक्शन प्लान …….नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रदूषण स्तर को नियंत्रित रखने के लिए किया जा रहा गंभीरता से कार्य