आश्वासन के 3 दिन में कार्यवाही नही हुई तो पुलिस आयुक्त कार्यालय पर होगा प्रदर्शन

गुरुग्राम, 14 अक्तूबर 2023।  बजघेड़ा थाना प्रभारी द्वारा समाजसेवी बीर सिंह के साथ बदसलूकी मामले में आज बीर सिंह के समर्थन में हजारों लोगों ने गुरुग्राम की सडकों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करते हुए बजघेड़ा थाने पर पहुंचे जहां उन्होंने बजघेड़ा थाना प्रभारी द्वारा की गई बदसलूकी के मामले में ज्ञापन लेने पहुंचे ए.सी.पी. को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी को निलम्बित करने की मांग रखी गई। जिस पर ए.सी.पी. ने लोगों को शांत करते हुए ज्ञापन लिया और आश्वासन दिया कि इस मामले में जांच की जायेगी, जिसके बाद अगली कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

  ज्ञात होकि गुरुग्राम के गाँव बजघेड़ा के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी बीरसिंह उर्फ़ बीरू सरपंच के साथ थाना बजघेड़ा के एस.एच.ओ. द्वारा बदसलूकी मामले में पुलिस आयुक्त गुरुग्राम को लिखित शिकायत दी गई थी, थाना प्रभारी बजघेड़ा के गलत व्यवहार को लेकर उसके खिलाफ क्षेत्र के हजारों लोगों ने आज गुरुग्राम में बजघेड़ा थाने पर धरना प्रदर्शन कर उचित कार्यवाही की मांग की गई। बीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह पूर्व में बजघेड़ा गाँव के सरपंच रहे है, पूर्व में विधानसभा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके है, समाजहित से जुड़े कार्यो लोगों के हर सुख दुःख में हमेशा कार्यरत रहते है, बावजूद पुलिस इस तरह से समाजसेवियों के साथ जब इतना गलत व्यवहार करती है तो आम आदमी के साथ क्या करती होगी, जिसके खिलाफ थाना प्रभारी को निलम्बित करने की कार्यवाही तक हम सभी एकजुट होकर धरना प्रदर्शन करेगें और आगे भी लम्बी लड़ाई लड़ेगें। इस प्रदर्शन में शामिल हजारों लोगों ने कहा कि बीर सिंह उर्फ़ बीरू सरपंच के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी बर्दास्त नही की जायेगी।

इस विषय में बीरू सरपंच का कहना है कि आज एसीपी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा है कि अगले 3 दिनों में जांच करके कार्यवाही की जायेगी यदि आगामी तीन दिनों में कार्यवाही नही हुई तो इस मामले में और बड़ा प्रदर्शन पुलिस आयुक्त कार्यालय के बाहर होगा, बजघेड़ा थाना प्रभारी को निलम्बित करने तक उनका यह रोष प्रदर्शन शहर में जारी रहेगा।

error: Content is protected !!