भारत सारथी

गुरुग्राम। मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरुग्राम द्वारा शुक्रवार को जिला गुरुग्राम के फरुखनगर एरिया में अलग-अलग 2 स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में एनसीआर एरिया में बिना ग्रीन पटाखों की बिक्री करने वाले 2 गोदामों पर रैड की गई। 

यह कार्रवाई दीपावली त्योहार के दौरान गुरुग्राम वा एनसीआर एरिया में प्रदूषण नियंत्रित करने के उद्देश्य से मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरुग्राम द्वारा डयूटी मजिस्टेट नियुक्त करवार व कार्यालय फायर स्टेशन ऑफिसर गुरूग्राम व प्रदूषण विभाग गुरूग्राम के साथ संयुक्त टीम गठित करके रेड की गई।

रैड के दौरान मुख्यमन्त्री उडनदस्ता गुरुग्राम द्वारा फरुखनगर क्षेत्र मे दो गोदामों में करीब 3 टन वजनी बिना ग्रीन पटाखे बरामद किए, जिनको गुरुग्राम वा एनसीआर क्षेत्र में बेचा जाना था।जिस पर कार्यालय फायर स्टेशन अफसर गुरूग्राम व कार्यालय प्रदूषण विभाग गुरूग्राम द्वारा अपने- अपने स्तर पर कार्यवाही अमल लाए जाएगी। 

बरामद करीब 3 टन वजन के बिना ग्रीन पटाखों को स्थानीय पुलिस थाना फरुखनगर द्वारा अपने कब्जा में लेकर सीज किया गया तथा बिना ग्रीन पटाखे बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया।

यह कार्यवाही करके बिना ग्रीन पटाखे बेचने वालों को सख्त संदेश दिया गया है।

गुरुग्राम के किसी भी क्षेत्र में बिना ग्रीन पटाखों की बिक्री करने वालों पर इसी प्रकार से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!