गुरूग्राम, 13 अक्टूबर। ब्राह्मण शिरोमणि पंडित मांगेराम शर्मा आज हमारे बीच नही रहे राम बाग मदनपुरी मैं उनके बड़े बेटे रविकांत शर्मा व उनके छोटे भाई शशिकांत शर्मा व परिवार के लोगों ने उनको मुखादनी दी। दिनेश वशिष्ठ सेक्टर 5 ने बताया की पंडित मांगेराम शर्मा जी हमारे सेक्टर 5 मैं रहते थे और उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित रखा।उनकी उम्र 87 साल थी वो हरियाणा के नामी ब्राह्मणों के नेता के तोर पर उन्हें जाना जाता था उन्होंने ब्राह्मण समाज की बहुत सेवा की व ब्राह्मण समाज को बहुत नाम दिया वो पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के राजनीतिक सलाहकार रहे थे और उन्हें उनके विश्वास पात्रों मैं उनकी गिनती होती थी।पंडित मांगेराम शर्मा ने शीतला माता का भी अधिकरण करवाया और सरकार के अधीन करवाया आप जो व्यवस्था और अच्छे बदलाव शीतला माता मंदिर पर देख रहें हैं ये उनकी sruwat थी उन्होंने हरियाणा और भारत सरकार से माँग की थी की हरियाणा मैं ब्राह्मण आयोग बने। उनके पार्थिव शव यात्रा मैं भारी जनसंख्या राम बाग पहुँचे और पंडित माँगे राम अमर रहे के नारे लगे। श्री महाबल मिश्रा पूर्व एम. पी दिल्ली, सुखबीर कटारिया पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, मुकेश शर्मा सिलोखरा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, मुकेश शर्मा पहलवान वरिष्ठ बीजेपी नेता, नवीन गोयल वरिष्ठ बीजेपी नेता, सुमित शर्मा युवा नेता बीजेपी, यज्ञदत्त शर्मा शीतला माता अधिकारी व भारी संख्या मैं सम्मानित लोग पहुँचे।सभी ने भगवान से प्रार्थना की उन्हें प्रभु अपने चरणों मैं जगह दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति दे। Post navigation युवती की फोटो मॉर्फ करके वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी काबू देश और समाज को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य- विधायक सत्यप्रकाश जरावता