श्री बाबा हरदेवा रामलीला कमेटी के द्वारा पहली बार रामलीला का भव्य आयोजन कोलकाता के विख्यात कलाकार मधुकर सौरव एवं टीम के द्वारा रामलीला का मंचन 25 अक्टूबर को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा दशहरा पर्व फतह सिंह उजाला पटौदी 12 अक्टूबर । समय के साथ-साथ आम जनता सहित प्रबुद्ध लोगों तथा विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों में भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धा भाव देखने के लिए मिल रहा है । इसी कड़ी में पंचायती धर्मशाला मैदान हेलीमंडी में रामलीला मंच और रामलीला मंचन के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया । भूमि पूजन पूरे विधि विधान और मंत्र उच्चारण के बीच रामलीला आयोजन कमेटी के सदस्यों के द्वारा किया गया । इस मौके पर श्री बाबा हरदेव रामलीला कमेटी हेलीमंडी के संरक्षक हेलीमंडी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिवकुमार शेष गुप्ता, सुरेंद्र गर्ग कपूर, पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद रूस्तगी, रामलीला कमेटी के प्रधान धर्मपाल अग्रवाल, कमल गोयल, संयोजक ज्ञानचंद जिंदल, महासचिव पवन अग्रवाल, सचिव राकेश कुमार, सह सचिव पंकज गोयल तथा कोषाध्यक्ष मोहित बंसल मौजूद रहे। इस मौके पर श्री बाबा हरदेव रामलीला कमेटी हेलीमंडी के सक्रिय सदस्यों के द्वारा बताया गया कि पटौदी क्षेत्र और आसपास के देहात के लोगों को कोलकाता के विख्यात कलाकार सौरभ मधुकर एवं उनकी टीम के द्वारा संगीतमय जीवंत रामलीला का प्रस्तुतीकरण देखने के लिए मिलेगा। हेलीमंडी पंचायती धर्मशाला मैदान में रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक किया जाएगा । 25 अक्टूबर को दशहरा पर धूमधाम के साथ में मनाया जाएगा। यहां पंचायती धर्मशाला मैदान में पहली बार भव्य रूप से रामलीला आयोजन को लेकर आयोजन कमेटी के सदस्यों के अलावा क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों में हेली मंडी व्यापार मंडल के प्रधान आनंद भूषण गोयल, नितिन जैन, मनीष जैन, रामनिवास, अजय जिंदल, दिनेश गोयल, मार्केट कमेटी पटौदी के पूर्व वॉइस चेयरमैन अजय मंगला, हेली मंडी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेश गर्ग सेठी अन्य सदस्यों के द्वारा दावा किया गया है कि कोलकाता के विख्यात कलाकार सौरभ मधुकर के द्वारा प्रस्तुत रामलीला का मंचन अतीत के राम युग में श्रद्धालुओं और दर्शकों को ले जाएगा। Post navigation ग्रामीण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर देहात में सफाई व्यवस्था का निकला दिवाला डीएपी खाद की कालाबाजारी……… सरकारी संरक्षण में किसानों से लूट