जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा

पटौदी, 14 अक्टूबर। रबी फसल की बुवाई शुरू हो चुकी है। किसानों को डीएपी खाद की समुचित आपूर्ति नही हो रही है। खाद विक्रेता डीएपी खाद की अनुपलब्धता बताकर किसानों को डीएपी खाद के साथ फास्फेट, सल्फर, जिंक और नैनो यूरिया लेने को मजबूर करके कालाबाजारी कर रहें हैं।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उप मंडल अधिकारी (नागरिक) पटौदी को सौंपा। इस अवसर पर सुखबीर तंवर ने मीडिया को संबोधित करते हुये कहा की “जब तक दुखी किसान रहेगा, धरती पर तूफान रहेगा”। भारतीय जनता पार्टी के विगत 9 साल कार्यकाल में अतीत के वर्षों की भांति इस साल भी खाद की समुचित आपूर्ति नही हो रही है और सरकार के संरक्षण में खाद की कालाबाजारी चल रही है।

केंद्र सरकार स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने में कॉंग्रेस की तर्ज पर विफल रही है। 2022 तक किसान की आय दुगनी करना और न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने में पूर्णतया विफल रही है।

मुख्यमंत्री से ज्ञापन के माध्यम द्वारा अपील की है कि डीएपी खाद की अविलंब समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करके कालाबाजारी बंद करायी जाये।

इस दौरान कुलदीप यादव, विनोद जांगडा, विजय, धनीराम, कुलदीप, पंकज तंवर, पवन, कर्नल सिंह, देसराज यादव, लखपत सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!