गुरुग्राम: 11 अक्टूबर 2023 – दिनांक 06.02.2023 को पटौदी कस्बा में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़े के दौरान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था जिसके संबंध में थाना पटौदी, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

उपरोक्त अभियोग में गुरुग्राम पुलिस द्वारा ललित व राकेश निवासी पटौदी नामक आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। आरोपी सुनील उर्फ सुल्ली को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार शामिल तफ्तीश किया जा चुका था तथा मोहित उर्फ मोनू यादव निवासी मानेसर इस अभियोग में अब तक वांछित था।

▪️पुलिस थाना पटौदी, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में वांछित आरोपी मोनू मानेसर को श्रीमती तरन्नुम खांन माननीय JMIC, पटौदी के आदेश पर दिनांक 07.10.2023 को प्रोडक्शन वारन्ट पर लाया गया था तथा न्यायालय में पेश करके 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था।

▪️पुलिस पूछताछ: आरोपी (मोनू मानेसर) से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ दिनांक 06.02.2023 को यह अपने साथियों सहित राकेश निवासी पटौदी के घर गया था। जहां पर ललित निवासी पटौदी ने बताया कि एक पक्ष के लोग यहां दूसरे पक्ष को तंग करते है और वो आने वाले हैं तब इसने (मोनू मानेसर) भी सुल्ली उर्फ सुनील निवासी पटौदी को फोन करके बुला लिया। कुछ देर बाद अन्य पक्ष के लोग वहां आ गए और उन लोगों ने राकेश के घर पर पत्थराव कर दिया, जिसमें उसके घर के शीशे टूट गए। इन्होंने बाहर आकर देखा तो अन्य पक्ष के लोग उनकी गाड़ियों को भी लाठी डंडों से तोड़ रहे थे तथा इन्हें गोली की भी आवाज सुनाई दी। तब इन्होंने भी इसकी लाईसेंसी राईफल 315 बोर से हवाई फायर किए तथा इसकी पिस्टल से भी 01-02 फायर किए थे। आरोपी मोनू की निशानदेही पर 01 राईफल, 04 जिन्दा कारतूस, 02 खाली खोल व 01 बुलेट प्रूफ गाड़ी (स्कार्पियों) बरामद की गई है।

आरोपी को 04 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड के बाद आज दिनांक 11.10.2023 को पुनः माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!