गुरुग्राम : 07 अक्टूबर 2023 – दिनांक 09.09.2023 को थाना साइबर मानेसर गुरुग्राम में एक युवती ने एक शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसके साथ काम करने वाला एक व्यक्ति व्हाट्सएप पर बार-बार कॉल और मैसेज करके इसको परेशान कर रहा है तथा इसकी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। और इसकी फोटो का प्रयोग कर इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना रखी। शिकायत के आधार पर थाना साइबर मानेसर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना साइबर मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को दिनांक 07.10.2023 को काबू किया। आरोपी की पहचान राकेश कुमार निवासी गांव योगिया तालाब मिर्जा चौकी जिला भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी शिकायतकर्ता से शादी करना चाहता था लेकिन शिकायतकर्ता की शादी किसी अन्य जगह तय हो गई। जिससे वह उसको बदनाम करने तथा उस पर शादी का दबाव बनाने के लिए परेशान कर रहा था। आरोपी के कब्जा से वारदात को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया मोबाइल फोन व 4 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation सबका साथ… सुख-समृद्धि और शांति को उठेंगे हाथ गुरुग्राम पुलिस की टीम ने दो मनचले युवकों को किया काबू