गुरुग्राम : 06 अक्टूबर 2023- दिनांक 01.08.2023 को माह जुलाई-अगस्त, 2023 के दौरान मेवात तथा गुरुग्राम में हुए दंगो के दौरान अपने Twitter (X) अकाउंट से आमजन के बीच दंगे भड़काने, धर्मो में आपसी द्वेष बढाने की नीयत से भड़काऊ पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध थाना साईबर क्राइम पूर्व, गुरुग्राम में दिनांक 08.08.2023 को संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था। पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में एक आरोपी को दिनांक 06.10.2023 को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोहम्मद शाहीद आलम निवासी गाँव खैरा, शाकुंड, भागलपुर, बिहार के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी वर्ष 2016 से दिल्ली में रह रहा है और दंगों के दौरान गुरुग्राम में मस्जिद जलाने व ईमाम की हुई हत्या का बदला लेने के लिए इसने भड़काऊ पोस्ट डाला था। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation मोदीजी के भाग्योदय का प्रतीक हरियाणा एसवाईएल नहर को तरस रहा अधिकार मांगने से नही मिलता अधिकार छीने जाते हे— अनिल राव