– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ढ़ोल-नगाड़ों के साथ अलग-अलग जगहों पर जाकर अभियान के बारे में आमजन को दी जा रही है जानकारी गुरूग्राम, 6 अक्तुबर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर निगम गुरूग्राम द्वारा एक अक्तुबर से शुरू की गई अमृत कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निकाली जा रही है। यात्रा के तहत ढ़ोल-नगाड़ों के साथ निगम टीम अलग-अलग स्थानों पर जाकर अभियान के बारे में आमजन को जानकारी दे रही है। उल्लेखनीय है कि एक अक्तुबर को गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला तथा निगमायुक्त पीसी मीणा द्वारा सदर बाजार से अमृत कलश यात्रा की शुरूआत की थी। यात्रा के तहत सदर बाजार, सैक्टर-15, सैक्टर-14, सैक्टर-31, सैक्टर-40, आकाश पब्लिक स्कूल, भीमगढ़ खेड़ी, अशोक विहार, राजकीय विद्यालय सैक्टर-14, प्रगति आरडब्ल्यूए सैक्टर-17, सैक्टर-17सी, स्वरूप गार्डन, राजकीय विद्यालय सैक्टर-4, सूरज स्कूल, सैक्टर-56 व सैक्टर-27 का क्षेत्र कवर किया जा चुका है। आगामी दिनों में कुतुब प्लाजा, डीएलएफ शॉपिंग मॉल, सैक्टर-45, सैक्टर-10ए, सैक्टर-9, चिल्र्डन पैराडाईज स्कूल, सैक्टर-23ए, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर-47, ग्लेरिया मार्केट, नई बस्ती, भोंडसी, सैक्टर-102 धनकोट, बजघेड़ा, नूरपुर सहित अन्य स्थानों पर अमृत कलश यात्रा जाएगी। मेगा कल्चरल इवेंट होगी आयोजित : अमृत कलश यात्रा के तहत शुक्रवार 13 अक्तुबर को शाम 5 बजे सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में मेगा कल्चरल इवैंट का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशी रॉकस्टार एमडी तथा सुभाष फौजी की लाईव कंसर्ट होगी। कार्यक्रम की सभी तैयारियां की जा रही हैं तथा एक बेहतरीन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। Post navigation वर्तमान राजनीति में सत्य आधारित ब्यान सपने के समान पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल की जयंती पर गुरुग्राम में चौ. भजनलाल स्मृति सदन व प्रतिमा का लोकार्पण