हैफेड के डीएम रणधीर सिंह ने दी जानकारी, मंगलवार को हैफेड द्वारा सभी खरीद केंद्रों पर नहीं की जाएगी खरीद गुरूग्राम, 2 अक्टूबर। बाजरा की खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी रखने के लिए हैफेड ने कल तीन अक्टूबर को जिला की मंडियों में फसल की बिक्री को बंद रखने का निर्णय लिया है। इसलिए किसान तीन अक्टूबर मंगलवार को बाजरा लेकर मंडियों में ना आएं। हैफेड के जिला प्रबंधक रणधीर सिंह सरोहा ने आज बताया कि एकदम से अधिक मात्रा में बाजरा आ जाने के कारण मंडियों में उठान का कार्य प्रभावित हो रहा है। बाजरा मंडियों में फैला रहने की वजह से किसानों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। हैफेड बाजरे की अब तक हुई आवक का उठान करवा कर उसे गोदामों तक पहुंचाना चाहता है, जिससे कि फसल के भंडारण का कार्य सही ढ़ंग से हो सके। इसलिए किसान तीन अक्टूबर को सोहना, पटौदी मंडी, फर्रूखनगर की मंडियों में बाजरा लेकर ना आएं। उन्होंने बताया कि हैफेड की खरीद कल सभी खरीद केंद्रों पर बंद रहेगी। इसलिए गुरूग्राम के साथ लगते जिला नूंह जिला में, नूंह, तावड़ू, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, पिनंगवा, तथा जिला पलवल और फरीदाबाद में भी गेट पास नहीं काटा जाएगा। किसान फसल बेचने की शीघ्रता ना करें। हैफेड का खरीद कार्य अभी जारी रहेगा। Post navigation सेवा, संकल्प और समर्पण है भाजपा का मूल : जीएल शर्मा भारत विकास परिषद की कार्यशैली सराहनीय – सुधा यादव