वैश्य समाज के व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा राजनीति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे-बजरंग गर्ग वैश्य समाज के युवाओं को सरकारी नौकरियों में पूरी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए- बजरंग गर्ग हिसार- अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य संकल्प रैली हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रही। रैली में प्रदेश भर से भारी संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर गाजे-बाजे के साथ भाग लिया। वैश्य संकल्प रैली से देश व प्रदेश में स्पष्ट संदेश गया कि वैश्य समाज एकजुट है और अपने हकों के लिए लड़ना जानता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज के व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा राजनीति में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे। देश व प्रदेश में वैश्य समाज व व्यापारी के साथ कहीं भी ज्यादती होगी तो सभी एकजुट होकर उसकी पूरी मदद करेंगे। जहां केंद्र व किसी भी राज्य में किसी की भी सरकार को वैश्य समाज के युवाओं को सरकारी नौकरी व कॉलेज के दाखिलों में पूरी तरह हिस्सेदारी देनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि महान पुरुष महाराजा अग्रसेन जी की जयंती पर केंद्र सरकार को अवकाश व सीबीएसई बोर्ड की सातवीं क्लास के पाठ्यक्रम में महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी लागू करनी चाहिए। श्री गर्ग ने कहा कि समाज के बच्चों के विवाह-रिश्तें में पहली मिलनी महाराजा अग्रसेन जी के नाम की निकाल कर अग्रोहा धाम में जमा करनी चाहिए ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श पर चलकर पहले से ज्यादा जनता की सेवा में अपना योगदान दें सकें। बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश के वैश्य संकल्प रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर 2023 को अग्रोहा धाम में महाकुंभ होगा जिसमें लाखों लोग परिवार सहित भाग लेंगे। Post navigation वानप्रस्थ संस्था में वरिष्ठ नागरिकों के लिए फैक्टशाला सूचना साक्षरताकार्यशाला का आयोजन वानप्रस्थ संस्था ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजनदिवस पर अपने पाँच वरिष्ठतम सदस्यों को किया सम्मानित