वारदात में प्रयोग की गई 01 गाङी (स्कॉर्पियो), 02 फर्जी नम्बर प्लेट (गाङी), 01 L-Type पाना, 01 मैटल कटर व 08 हजार रुपयों की नगदी कब्जा से बरामद। गुरुग्रामः 29 सितम्बर 2023 ▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 27.07.2023 को पुलिस चौकी नहारपुर रूपा (थाना सदर), गुरुग्राम में प्रवीण कुमार, टैक्निशियन मैगलेन कंपनी ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि इसकी कम्पनी INDUS TOWER कंपनी के इलैक्ट्रिक मैनटीनेंस का काम करती है। दिनांक 27.07.2023 को समय सुबह 07.25 AM बजे इसको गऊशाला सैक्टर-33, गुरुग्राम में लगे INDUS TOWER कंपनी के एक मोबाईल टॉवर का Door Open होने का अलार्म मैसेज मिला तो इसने साइट पर जाकर देखा की टॉवर पर लगी बैट्री कैनोपी के अंदर से बैट्री बैंक के 24 सैल वहाँ पर नहीं मिले। जिन्हें कोई अज्ञात चोरी करके ले गया। इस सम्बन्ध में थाना सदर, गुरुग्राम में धारा 379 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪️पुलिस कार्यवाहीः उप-निरीक्षक मनोज, ईन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मोबाईल फोन के टॉवर पर लगी बैट्रियां चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले शातिर आरोपी को दिनांक 23.09.2023 को जुलाना (जीन्द) से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान विनय कुमार (उम्र 32 वर्ष) के रुप में हुई। आरोपी से अन्य वारदातों, अन्य साथी आरोपियों के बारे में पूछताछ करने व बरामदगी करने के लिए आरोपी को माननीय अदालत से 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। ▪️आरोपी/अभियुक्त का विवरणः विनय कुमार निवासी गाँव पौली, जिला जीन्द, उम्र 32 वर्ष, शिक्षा-बी.ए.। ▪️आरोपी से पुलिस पूछताछः उपरोक्त आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह पहले मोबाईल फोन टॉवर पर सिक्योरिटी व देखरेख का काम करता था और यह जानता था कि मोबाईल टॉवर से बैट्रियां चोरी होने के बाद कम्पनी मुकदमा दर्ज कराकर इन्शोरेन्स कम्पनी से बैट्री के रुपए प्राप्त कर लेती है, जिसके कारण इन चोरी के मामलो में गहनता से कार्यवाही नही की जाती तो इसने टॉवर से बैट्रियां चोरी करने की योजना बनाई। उसके बाद यह राजेश जुलाना नामक अपने एक साथी साथ मिलकर मोबाईल फोन के टॉवरों में लगी बैट्रियां व ए.टी.एम. मशीन चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने लगा। इसने अपने साले से उसकी गाङी (स्कॉर्पियों) ली और उस गाङी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उस गाङी को प्रयोग करके यह अपने साथी राजेश के साथ मिलकर चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने में सक्रिय हो गया। इसने वर्ष-2015 में अपने साथी राजेश के साथ मिलकर ए.टी.एम. मशीन चोरी करने की जिला सोनीपत में 02, जिला रोहतक में 01, जिला पानीपत में 01 वारदात सहित कुल 04 वारदातों को अन्जाम दिया। इन सभी चारों अभियोगों में यह व इसके साथी राजेश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आने के बाद यह फिर से चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने लगा और वर्ष-2018 में इसने मोबाईल टॉवरों से बैट्रीयां चोरी करने की जिला भिवानी में 01 तथा जिला झज्जर में 01 वारदात सहित चोरी की कुल 02 वारदातों को अन्जाम दिया, इन दोनों अभियोगों में भी इसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था। वर्ष-2018 में आरोपी जेल से बाहर आया और काम करने के लिए गुरुग्राम आ गया। गुरुग्राम में काम करने के लिए जब इसको रुपयों की जरुरत हुई तो यह फिर से मोबाईल टॉवरों से बैट्रियां चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने में सक्रिय हो गया। आरोपी अप्रैल-2023 से अब तक टॉवरों से बैट्रियां चोरी करने की गुरुग्राम में 15 व फरिदाबाद में 01 वारदात सहित कुल 16 वारदातों को अन्जाम दे चुका है और इस प्रकार की चोरीयों को अन्जाम देने में लगातार सक्रिय था। आरोपी इन सभी 16 अभियोगों में अब तक वान्छित भी था। उपरोक्त अभियोग में चोरी की गई बैट्रियां इसने दिल्ली में 48 हजार रुपयों में बेचने का भी खुलाशा किया। ▪️बरामदगीः आरोपी द्वारा चोरी करने की वारदातों को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 गाङी (स्कॉर्पियो), 02 फर्जी नम्बर प्लेट (गाङी), 01 L-Type पाना, 01 मैटल कटर व 08 हजार रुपयों की नगदी आरोपी के कब्जा कब्जा से बरामद की गई है। ▪️आगामी कार्यवाहीः आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation यातायात कंजेशन को दूर करने हेतू ट्रायल करने के लिए कई कट किए गए बंद राज्य आयुक्त ने शुक्रवार को गुरुग्राम में खुले दरबार में सुनी दिव्यांगजनो की समस्याएं, निवारण का दिया आश्वासन