दिव्यांगजनो के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़ा जा रहा: श्री राजकुमार मक्कड़, दिव्यांगजन राज्य आयुक्त हरियाणा

गुरुग्राम, 29 सितंबर। हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार दिव्यांगों के हितों को सुरक्षित रखते हुए सरकारी सेवाएं प्रदत्त करने में अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रही है। दिव्यांगजनो के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं से जोड़ा जा रहा है। हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयोग के आयुक्त मक्कड़ शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में खुला दरबार लगाकर दिव्यांग जनों से सीधा संवाद कर रहे थे। इस दौरान राज्य आयुक्त ने जिला के दिव्यांगों की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उसके निवारण सहित दिव्यांगजन को दी जाने वाली सुविधाओं के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया को सुगम बनाने के निर्देश दिए।

श्री मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने दिव्यांग जनों की समाज में पूर्ण सहभागिता पर बल देते हुए कहा कि दिव्यांगों की सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए उन्हें भी बराबर का अवसर मिलना चाहिए, इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही सभी लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं को दिलाने में उनकी मदद भी करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित दिव्यांग जनों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे दिव्यांगता को चुनौती के रूप में स्वीकार करके और पढ़ाई पर फोकस रखते हुए अन्य सामान्य जन के रूप में कार्य कर दिव्यांगजनों के लिए अनुकरणीय बनें। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों की दिव्यांग हस्तियों की उपलब्धियों का भी जिक्र किया जिन्होंने आत्मविश्वास के बलबूते दिव्यांग होने के बावजूद अनेक अनुकरणीय कार्य किए हैं।

बैठक में आयुक्त ने दिव्यांगजनो को दिव्‍यांगजन अधिकार अधिनियम, (आरपीडब्ल्यूडी) 2016 के प्रति जागरूक करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे दिव्यांगजन को सार्वजनिक स्थानों में दी जाने वाली सुविधाओं के तहत सभी सरकारी व निजी कार्यालय में दिव्यांगजन मैत्रीपूर्ण माहौल व सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही दिव्यांगजन को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जाए।

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व दिव्यांगजनो के लिए काम कर रहे एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!