ओम शांति रिट्रीट सेंटर में होगा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक, डीन, चेयरमैन और रजिस्ट्रार होंगे सम्मिलित 27 सितम्बर 2023, गुरुग्राम – ब्रह्माकुमारीज के भोराकलां स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में 29 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2023 तक शिक्षाविदों के लिए राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। ब्रह्माकुमारीज के शिक्षा प्रभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक, डीन, चेयरमैन और रजिस्ट्रार सम्मिलित होंगे। ओआरसी की बीके दिव्या ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मूल्यपरक शिक्षा द्वारा भविष्य के लीडर तैयार करना है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में अनेक रिसर्चर भी भाग लेंगे। कार्यक्रम को मुख्य रूप से संस्था के अतिरिक्त महासचिव बीके बृजमोहन, ओआरसी की निदेशिका बीके आशा, शिक्षा प्रभाग के चेयरमैन बीके मृत्युंजय, दिल्ली हरीनगर की निदेशिका बीके शुक्ला, शिक्षा प्रभाग की राष्ट्रीय संयोजक बीके सुमन एवं मोटिवेशन स्पीकर बीके ईवी गिरीश संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शिक्षा से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा होगी। डायलॉग एवं वर्कशॉप के माध्यम से भी शिक्षाविद अपनी बात रखेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षा में मूल्यों के समावेश पर जोर दिया जायेगा। ताकि एक बेहतर भविष्य निर्माण हो सके। Post navigation श्री नरेंद्र मोदी जी “आयुष्मान भव, यशस्वी भव, तेजस्वी भव” बोधराज सीकरी चुनाव 2024 को लेकर भाजपा का रोहतक में होगा मंथन