श्री संजय भाटिया, सांसद, करनाल की प्रेरणा से राष्ट्र के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री मोदी जी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में चार हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने 73 स्थानों पर एक ही दिन में किया 11-11 बार हनुमान चालीसा का पाठ।

सात महीने से अधिक समय से चल रही बोध राज सीकरी द्वारा हनुमान चालीसा पाठ की प्रेरणा दी कर्मठ व यशस्वी नेता श्री ओमप्रकाश धनखड़ प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी ने।
सामूहिक वंदना, आराधना से हनुमान जी के प्रति चार हजार लोगों द्वारा किए गए पाठ का लाभ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मिले- बोध राज सीकरी

गुरुग्राम। राष्ट्र सर्वोपरि – राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयुष्मान दिवस व सेवा पखवाड़ा के दौरान न जाने कितने समाज सेवा के प्रकल्प श्री बोध राज सीकरी, भा.ज.पा. प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व उनकी सहयोगी टीम के सहयोग से प्रतिदिन किए जा रहे हैं, जिसमें आयुष्मान कार्ड वितरण, स्वास्थ्य शिविर, अंगदान (नेत्र दान), स्वच्छता अभियान, तीन-तीन स्कूलों में महिला प्रकोष्ठ के प्रयास से पेंटिंग प्रतियोगिता, नेपकिन वितरण आदि के अतिरिक्त अति विशिष्ट एवं सराहनीय कार्य हुए हैं। निम्नलिखित प्रोजेक्ट का समन्वय श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री गजेन्द्र गोसाई, श्री अनिल कुमार, श्री किशोरी डुडेजा और अन्य टीम ने किया जैसे 73वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 73 मंदिरों, आर्य समाज मंदिरों और अलग-अलग निवास स्थान पर यज्ञ/हवन का आयोजन हुआ।

वहीं दूसरी ओर कल मंगलवार को श्री बोध राज सीकरी ने 73 झुग्गी-झोपड़ियों में, बस्तियों में, अलग-अलग स्थानों पर अपनी हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत 11-11 बार पाठ करवाने का अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया। इन 73 स्थानों पर विप्रवर/ब्राह्मणों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ निर्विघ्न हुआ जिसमें लगभग 4193 भक्तों ने भाग लिया और 38359 बार पाठ किया गया।

इसके अतिरिक्त जो मुहिम पिछले सात महीने से हनुमान चालीसा पाठ की चल रही है उसके तहत पिछले मंगलवार तक कुल 3,19,464 पाठ 49 स्थानों पर हो चुके थे और 21667 श्रद्धालु भाग ले चुके थे। कल मंगलवार को उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए श्री गजेन्द्र गोसाईं जी द्वारा माँ सरस्वती की अनुकम्पा से ज्योति पार्क, गुरुग्राम में श्री राज कुमार कथूरिया और यश जी के प्रयास से लगभग तीन सौ बीस श्रद्धालुओं की उपस्थिति में ग्यारह बार पाठ किया गया। इसी श्रृंखला में अब कुल पाठ 357823 हो चुके हैं, यह पाठ 25860 साधकों द्वारा कुल 130 स्थानों पर हो चुके है।

ईश्वर कृपा का यह चमत्कार है क्योंकि पिछले 7 महीने से अधिक चल रही मुहिम में कोई मंगलवार खाली नहीं गया और निरंतर श्री गजेन्द्र गोसाईं जी का अथक प्रयास, ज्योतिषाचार्य पण्डित भीम दत के सहयोग से सफल चल रहा है। यद्यपि दो बार गोसाईं जी गले के कारण अस्वस्थ रहे परन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी गायकी में सुर और स्वर में कोई कमी नहीं आने दी।
कल के 73 स्थानों पर हुए हनुमान चालीसा पाठ में श्री ओम प्रकाश कथूरिया, चेयरमैन ओम स्वीट्स का विशेष तन-मन-धन का सहयोग रहा। उनके अतिरिक्त श्री देवेन्द्र जी, सम्राट बेकरी ने भी इस यज्ञ में आहुति डाली।

इस दौरान श्री प्रमोद सलूजा, श्री द्वारका नाथ कक्कड़, श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री दलीप लूथरा, श्री रमेश मुंजाल, श्री दलीप मुंजाल, श्री भीम कामरा , श्री कपिल अरोड़ा, श्री सुख देव, पंडित चुनी लाल, पंडित हरीश शर्मा, श्री हेमंत मोंगिया, श्री नरिंदर गिरधर, श्री किशोरी डुडेजा, युधिष्ठिर अलमादी, श्री सी.बी मनचंदा, श्री योगेश गंभीर, श्री अर्जुन जी चोटी वाले, श्री यश, डॉ. अलका शर्मा उपस्थित रहे।

सहयोगियों में श्री गजेंद्र गोसाईं जी का साथ निभाया श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री रमेश कामरा, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री उमेश ग्रोवर, श्री अनिल कुमार, श्री रमेश कुमार, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री सतपाल नासा, श्री ओम प्रकाश गाबा।

महिला प्रकोष्ठ में श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती शशि बजाज, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती सिमरन बजाज, श्रीमती वीणा अरोड़ा और श्रीमती गीता, श्रीमती पुष्पा नासा अग्रणी रही।

error: Content is protected !!