गुरुग्राम, 27 सितंबर। भारत सारथी को जिला न्यायालय गुड़गांव की वेबसाइट से भारतीय चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ एक याचिका की जानकारी प्राप्त हुई। याचिका चूँकि भारतीय चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ है इस कारण इस याचिका का संदर्भ जानने के लिए भारत सारथी संवाददाता के मन में कौतूहल उत्पन्न हुआ। भारत सारथी संवाददाता ने याचिकाकर्ता गुड़गांव निवासी अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया से इस विषय में संपर्क किया जो कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर 20 लाख लापता EVM पर सवाल उठा रहे हैं। भारत सारथी संवाददाता काफ़ी उत्साहित थे किंतु याचिकाकर्ता ने इस याचिका से संबंधित कोई सटीक जानकारी ना दे कर भारत सारथी संवाददाता के उत्साह पर पानी फेर दिया। अधिवक्ता मुकेश कुल्थिया ने स्वीकार किया कि ये याचिका 20 लाख लापता EVM की जाँच के सन्दर्भ में ही है किंतु ये उनकी निजी याचिका है एवं चूँकि याचिका माननीय न्यायालय में विचाराधीन है इस कारण वो इस विषय पर कुछ अधिक चर्चा नहीं करना चाहते। याचिकाकर्ता से भारत सारथी संवाददाता का सवाल है कि अगर याचिका देश के हित में है तो याचिकाकर्ता 20 लाख लापता EVM मशीनों के विषय की जानकारी मीडिया एवं देश से सांझा क्यों नहीं कर रहे, कौन रोक रहा है याचिकाकर्ता को। ये याचिका देश के एवं विशेषकर गुड़गांव के तमाम विपक्षी राजनैतिक दलों के नेताओं के मुँह पर एक तमाचा भी है जो कि 20 लाख लापता EVM मशीनों के विषय पर मुँह खोलने की भी हिम्मत नहीं कर पा रहे। Post navigation जिला प्रशासन एवं आठ औद्योगिक संस्थानों के बीच विकास कार्यों को लेकर हुआ एमओयू श्री नरेंद्र मोदी जी “आयुष्मान भव, यशस्वी भव, तेजस्वी भव” बोधराज सीकरी