-ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित किया गया कार्यक्रम

गुरुग्राम। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव एवं अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के साथ मिलकर दक्ष फाउंडेशन ने ख्याल अपने बुजुर्गों का पहल के तहत आशीर्वाद शीर्षक से चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई। देवीलाल स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में 600 वरिष्ठ नागरिकों, उनके पौते-पौतियों, नाती-नातिन ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार मुख्य अतिथि व डा. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, थाना साइबर फरीदाबाद की प्रबंधक निरीक्षक पूनम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी अतिथियों को पौधे देकर सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर सचिव विकास कुमार ने कहा कि समाज में बुजुर्गों का सम्मान करना ही हमारे लिए गौरवशाली होता है। बुजुर्ग चाहे किसी घर के हों, वे कहीं भी मिलें तो उनको नमस्कार करके आशीर्वाद लेना चाहिए। बुजुर्गों के आशीर्वाद से हम फलते-फूलते हैं। कार्यक्रम के डॉ. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह मुख्य सलाहकार बोर्ड कॉर्पोरेट मामले, दक्ष फाउंडेशन ने कहा कि अब समाज में हम सब को मिलकर आगे आना होगा।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं गुरुग्राम पुलिस द्वारा सीनियर सिटीजन एक्ट-2007 व साइबर क्राइम के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। जिला रेड क्रॉस सोसायटी की टीम ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए कृत्रिम अंगों का रजिस्ट्रेशन किया, जो कि तैयार होने के बाद वितरित किए जाएंगे। दधिचि देह दान समिति द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि वह अपने अंगों का दान करें। मानव रचना शैक्षणिक डेंटल कॉलेज, फिजियोथैरेपी सेंटर और न्यूट्रिशन संस्थान फरीदाबाद के विषेशज्ञों ने जनरल हेल्थ चेकअप, ब्लड प्रेशर, शुगर चेकअप किया। 

कार्यक्रम के दौरान दक्ष फाउंडेशन के ब्रिगेडियर एन.एन माथुर, मुख्य सलाहकार-एल्डर केयर एंड वेलफेयर ने आभार व्यक्त किया। विंग कमांडर एचसी मान, मुख्य सलाहकार लीगल लिटरेसी ने बच्चों को जुवेनाईल जस्टिस एक्ट के बारे में बताया। कर्नल आदर्श कपलास मुख्य सलाहकार स्किल डेवलपमेंट ने समय के अनुसार बच्चों को अपनी स्किल को अपग्रेड करने के लिए समझाया। निदेशक दक्ष फाउंडेशन ने सभी से फाउंडेशन की ख्याल अपने बुजुर्गों का मुहिम से जुडऩे का आह््वान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव रचना शिक्षण संस्थान, शिवालिक प्रिंट्स, हरियाणा पुलिस, हरियाणा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, सी-दास ग्रुप, महावीर प्रसाद और राजीव कुमार, सचिव, गुरुग्राम प्रोगेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस, रेडक्रॉस सोसायटी से जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक, कुणाल मंगल अतुल पाराशर आकांक्षा कविता सरकार, श्यामा राजपूत, सुषमा, फस्र्ट एड लैक्चरर रोहिताश शर्मा, जय भगवान और वॉलिंटियर्स आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

 आगामी एक अक्टूबर को ख्याल अपने बुजुर्गों का कार्यक्रम की अगली कड़ी में चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार तथा 11 अलग-2 श्रेणियों में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, सेंट्रल लॉन मानव रचना शिक्षण संस्थान सूरजकुंड रोड, फरीदाबाद में दिए जाएंगे।

दिल्ली एन सी आर के सभी 65 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों से अनुरोध भी किया जाता है कि वह अपने आपको लिंक पर जाकर https://forms.gle/FUT3xBt89pwyfCbbA लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए नामित भी करें।

error: Content is protected !!