आरएसएस जो कहती है वही बीजेपी करती है भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता हो रद्द पिछड़ा विरोधी है भाजपा सरकार प्रदेश में जल्द बन जाएगा संगठन गुड़गांव, 23 सितम्बर – हर पार्टी में विचार विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाता है, लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जिसमें आरएसएस जो कहती है वही होता है। यह बात पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कही। वे आज गुड़गांव स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ नेता पंकज डावर, कुलदीप कटारिया, निर्मल यादव, प्रवीण यादव, सनी यादव समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे, कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि जल्द ही कांग्रेस में संगठन बन जाएगा। उन्होंने महिला बिल को लेकर कहा कि कांग्रेस ने बिना किसी विरोध के बिल को स्वीकृति दे दी, लेकिन यह बिल अब 2024 में लाया जाना था, लेकिन भाजपा ने इस पर भी चुनावी जुमला खेला है। उन्होंने कहा कि इस बिल में ओबीसी व अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए भी आरक्षण होना चाहिए था, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया। भाजपा जो कर रही है उससे साफ है कि भाजपा ओबीसी विरोधी पार्टी है। देश के 90 सचिवों में से मात्र 3 सचिव ओबीसी के हैं और यही हाल एससी-एसटी का है। श्री यादव ने कहा भाजपा चाहती है 2029 तक महिलाओं को आरक्षण ना मिले। भाजपा का ओबीसी व महिला विरोधी चेहरा आज पूरा देश देख रहा है। महिलाओं को आरक्षण देने का सपना श्रीमती सोनिया गांधी जी ने संजोया था और कांग्रेस पार्टी चाहती है कि जल्द से जल्द महिलाओं को उनका अधिकार मिले। श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी व श्री राहुल गांधी जी का धन्यवाद किया। उन्होंने महिला आरक्षण बिल में ओबीसी महिलाओं को अधिकार दिलाने की वकालत संसद में की और जातिगत जनगणना करने की भी बात कही। साथ ही महिला आरक्षण 2024 में लागू करने के लिए भी बोला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर के मौके पर सभी प्रदेशों की राजधानी में ओबीसी विभाग द्वारा श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी व श्री राहुल गांधी जी का ओबीसी की वकालत करने के लिए धन्यवाद व भाजपा के ओबीसी विरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वही 28 सितंबर को पूरे देश भर में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा संसद में दिए गए अमर्यादित बयान पर कहा कि सांसद का तुरंत ही इस्तीफा ले लेना चाहिए। भाजपा के पास चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए ध्रुवीकरण की राजनीति करना चाहती है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ में एक साथ चुनाव हो रहे हैं। इन तीनों प्रदेशों में भाजपा की कोई दाल अब नहीं गल रही है। भाजपा के लोग सामने आ रही एक बड़ी हार के डर से बौखालाए हुए हैं, देश की जनता को भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हें। इस मौके पर मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के अमर्यादित बयान ने इनके अंदर भरे साम्प्रदायिक जहर को बाहर निकाल दिया है। नई संसद में जब यह अमर्यादित बयान दिया गया उस वक्त गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। क्या वह इस पर एक्शन लेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी धर्म के खिलाफ न तो कोई टिप्पणी करते हैं और न ही बर्दाश्त करती हैं। उन्होंने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि चुनाव नजदीक आते ही यह जुमला डाला गया है। अगर इस बिल को लागू करने की नीयत ही थी तो यह पहले भी लागू हो सकता था। Post navigation कांग्रेस के चरित्र को दर्शाता है उदयभान का बयान: ओम प्रकाश धनखड़ हरियाणा में तीन करम से अधिक के सभी रास्ते होंगे पक्के -मुख्यमंत्री