बिना सीट बैल्ट ,अंडर एज ड्राइविंग व पटाखा की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों को लेकर चलने वाले गुरुग्राम: 22 सितंबर 2023 – कल दिनांक 21.09.2023 को श्री विरेंद्र विज IPS पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम के निर्देशानुसार बिना सीट बेल्ट,अंडर एज ड्राइविंग व पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। गुरुग्राम की यातायात पुलिस द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान पटाखा की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों का प्रयोग करने वाले राईडर्स,अंडर एज ड्राइविंग और बिना सीट बैल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए चालान किए गए। इस विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिलों का प्रयोग करने वाले 6 बाईक राईडर्स के,अंडर एज ड्राइविंग करने वाले 1 चालक का और बिना सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले 128 वाहन चालकों सहित मोटर व्हीकल अधिनियम के कुल 135 चालान किए गए, जिनकी जुर्माना राशि कुल 01 लाख 93 हजार रुपए है। यातायात गुरुग्राम द्वारा समय-समय पर यातायात की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाती है और इस तरह के विशेष अभियान यातायात पुलिस, गुरुग्राम द्वारा भविष्य में भी चलाए जाते रहेंगे। अतः आप सभी वाहन चालकों/रोड़ यूज़र्स से गुरुग्राम पुलिस अपील करती है कि आप सदैव यातायात नियमों की पालना करें, जिससे आपको किसी भी तरह के जान माल की हानि ना हो और यातायात का संचालन सुगम व व्यवस्थित रहे। सीट बेल्ट का प्रयोग करना वाहन चालक के लिए बहुत ही जरूरी है ,सीट बेल्ट लगाकर चलने से होने वाले दुर्घटनाओं में चालक की जान बच जाती है।गुरुग्राम पुलिस सदैव (24X7) आपकी सेवा में तत्पर है। Post navigation कबाड़े के काम में दबदबा रखने की नीयत से अन्य कबाडियों की झुग्गी व दुकान पर धमकी भरे पर्चे चिपकाने वाला आरोपी काबू प्राइवेट बिल्डर को पहुंचाया जा रहा है फायदा एच एस वी पी के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा: हेतराम