वारदात में प्रयोग किए गए 01 टैब व 4 सिम कार्ड्स भी आरोपियों के कब्जा से बरामद।

गुरुग्राम : 18 सितंबर 2023 – पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम गुरुग्राम की पुलिस टीम को अलग-अलग 02 शिकायतें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फेक ID बनाकर महिलाओं की फोटो को अश्लील बनाने/मॉर्फिंग कर फोटो को वायरल करने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इन शिकायतों की पुष्टि करने उपरान्त पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत 02 अभियोग अंकित किए गए।

निरीक्षक सवित, प्रबन्धक पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए पुलिस तकनीकी की सहायता से उपरोक्त अभियोगों में फेक ID बनाकर लड़कियों/महिलाओं की फोटो को अश्लील बनाने/मॉर्फिंग कर फोटो वायरल करने वाले 02 आरोपियों को दिनांक 16.09.2023 को पालम विहार, गुरुग्राम से काबू करके सम्बन्धित अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान अभिषेक निवासी गाँव औरों, जिला नवादा (बिहार) तथा राहुल खांन निवासी भागू की ढाणी तहसील किशनगढ़, जिला खैरथल, राजस्थान के रूप में हुई।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ से ज्ञात हुआ कि आरोपी अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फेक ID बनाकर फोटो को अश्लील बनाने/मॉर्फिंग कर वायरल किया था तथा आरोपी राहुल खांन ने इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करके फोटो अश्लील बनाकर वायरल किए थे। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने उपरोक्त अभियोगों में पीड़िताओं शिकायतकर्ताओं को परेशान करने के लिए उनके फोटो को मॉर्फ/एडिट करके अश्लील बनाया फिर बनाए गए अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया था।

आरोपियों द्वारा वारदात में प्रयोग किया गया 01 टैब व 04 सिम कार्ड्स भी आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए है। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।

error: Content is protected !!