गुरुग्रामः 18 सितम्बर 2023 ▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरणः दिनांक 10.09.2023 को पुलिस थाना खेडकी दौला, गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात राजकुमार नामक पुलिस कर्मचारी ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि दिनांक 09.09.2023 को यह अपने गाँव से अपनी गाङी (मारुति बलेनो) से G-20 में लगी ड्यूटी पर जा रहा था। जब यह टॉल प्लाजा खेङकी दौला से पहले SPR ROAD पर हल्दीराम गरोस कम्पनी खेडकी दौला वाले रोड पर जा रहा था तो गरोस कंपनी के गेट से थोडा पहले इसकी गाडी के आगे एक गाडी SWIFT गाङी आकर रुकी जिसमें से 02 लङके उतरे जिन्होने मुँह अपने मुंह पर कपङा बाँध रखा था, जिन्होनें पिस्टल दिखाकर इसको गाङी से नीचे उतरने के लिए कहा तो यह डर के मारे गाङी से नीचे उतर गया और वो इसकी गाङी को गाङी में रखे सामान (पर्स जिसमें 5000/- रुपये, I-CARD, ड्राईविंग लाईसेन्स व आधार कार्ड और गाडी में रखी इसकी दिल्ली पुलिस की वर्दी) सहित लूटकर ले गए। इस सम्बन्ध में थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। ▪पुलिस कार्यवाहीः निरीक्षक जोगिन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने वाले 01 आरोपी को कल दिनांक 17.09.2023 को कसौला चौक, जिला रेवाङी से काबू करके अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महेश उर्फ मुन्डी निवासी गाँव शाहबाजपुर, जिला रेवाङी के रुप में हुई। ▪️अभियुक्त/आरोपी का विवरणः महेश उर्फ मुन्डी निवासी गाँव शाहबाजपुर, जिला रेवाङी, उम्र 24 वर्ष (शिक्षा 7वीं)। ▪️पुलिस पूछताछः आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वर्ष 2014 में उपरोक्त आरोपी (महेश उर्फ मुन्डी) के गाँव के ही रहने वाले 02 व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसके (आरोपी महेश उपरोक्त) भाई की हत्या कर दी थी। अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए इसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाङी लूटने व इसके भाई की हत्या करने वाले आरोपियों को गोली मारकर उनकी हत्या करने की योजना बनाई और योजानानुसार इसने अपने साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता से उसकी गाङी लूटने की वारदात को अन्जाम दिया। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि वर्ष-2022 में नोएडा के गैन्गस्टर सुन्दर भाटी के गिरोह का सदस्य व 01 लाख रुपयों के ईनामी बदमाश मनोज भाटी को उत्तर-प्रदेश पुलिस द्वारा इसके से गिरफ्तार किया था, जिसके (मनोज भाटी) हथियार इसके (आरोपी महेश उपरोक्त) घर पर ही रह गए थे। उन्ही हथियारों का प्रयोग करके इसने अपने अन्य सथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया था। ▪️आरोपी का आपराधिक रिकॉर्डः आरोपी से की गई पुलिस पूछताछ व इसके अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से इसके खिलाफ थाना खेङकी दौला, गुरुग्राम में लूट करने के 02 अभियोग व थाना कसोला (रेवाङी) में एन.डी.पी.एस. व शस्त्र अधिनियमों के तहत 04 अभियोगों सहित इसके खिलाफ कुल 06 अभियोग अंकित है। ▪️बरामदगीः आरोपी द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित से लूटी गई कार आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है। ▪️आगामी कार्यवाहीः पुलिस टीम द्वारा आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियो से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation भाजपा नेतृत्व ने जीएल शर्मा पर फिर जताया भरोसा, पांच विधानसभा के चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी इंस्टाग्राम पर फेक ID बनाकर लड़कियों/महिलाओं की फोटो को अश्लील बनाने/मॉर्फिंग कर फोटो वायरल करने वाले 02 आरोपी काबू